पर्यटक आवास गृह पिथौरागढ़ में महाराष्ट्र से आए यात्री दल का कुमाऊं मंडल विकास निगम के प्रबंधक दिनेश गुरु रानी के नेतृत्व में निगम कर्मचारियों ने भव्य स्वागत किया। दिनेश गुरुरानी ने यात्रियों को हिमालय बचाओ अभियान से जोड़ा मराठी भाषा में शपथ दिलाई व शपथ रजिस्टर भरवाया यात्रियों ने मानसरोवर यात्री वाटिका में पौधारोपण किया।
कूड़ा, कचरा वापस लाने का सुझाव
यात्रियों को उच्च हिमालय क्षेत्र में पड़े कूड़े को इकट्ठा कर धारचूला लाकर उसका निस्तारण करने की भी शपथ दिलाई गई ।यात्रियों को काला पानी मंदिर परिसर व जौलिगकौग मंदिर परिसर में पौधारोपण हेतु पौधे दिए गए। यात्रियों ने दिनेश गुरुरानी की हिमालय बचाओ मुहिम की सराहना करते हुए कहा कि वह हिमालय में पड़े हुए कूड़े को भी जमा करके लाएंगे, पौधारोपण भी करेंगे और यात्रा पूरी करने के बाद अपनी जन्मभूमि अपनी कर्मभूमि में भी पौधा रोपण करेंगे।
यात्री दल में 26 यात्री शामिल है जिसमें 16 महिला व 10 पुरुष शामिल है। यात्री दल को उत्तराखंड टूर एंड ट्रेवल्स के लोकेश चंद द्वारा लाया गया है। यात्री दल के कोऑर्डिनेटर दीपक बिष्ट हैं। यात्री दल का स्वागत करने वालों में हर सिंह, शेर सिंह, वेद प्रकाश, पदम सिंह, गोपाल सिंह, सौरभ खोलिया, महेश कुमार, दीपक, विजयबोरा सहित निगम कर्मी उपस्थित रहे।
More Stories
सीएम धामी ने इस कार्यक्रम में किया प्रतिभाग
नन्ही परी को इंसाफ दिलाने की मांग, महिला कांग्रेस का देहरादून में कैंडल मार्च
पिथौरागढ़ के अफसरों पर भड़के विधायक हरीश धामी, सीएम और विधानसभा अध्यक्ष से की शिकायत