उत्तराखंड सरकार की कानून व्यवस्था अपने न्यूनतम स्तर पर है ये कहना है उत्तराखंड कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी का।गरिमा ने कहा कि जिस तरह से रुड़की, हरिद्वार में हुई चोरी की वारदात में शामिल एक आरोपी का पुलिस प्रशासन के द्वारा एनकाउंटर किया गया वह पूरी तरह से इंटेलिजेंस का फेलियर है, पुलिस प्रशासन बाहरी प्रदेशों में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को ढूंढता रहा और आरोपी हरिद्वार में ही पकड़ा गया जिसका एनकाउंटर कर दिया गया।
दसौनी ने कहा कि क्या धामी सरकार का देश की न्याय प्रणाली से पूरी तरह से विश्वास उठ चुका है? जो अपराधियों को एनकाउंटर के द्वारा ही निपटा दिया जा रहा है? गरिमा ने कहा की यदि एनकाउंटर ही एकमात्र रास्ता है तो फिर हरिद्वार के बहादराबाद में भारतीय जनता पार्टी के ओबीसी प्रकोष्ठ के सदस्य सैनी द्वारा 13 वर्षीय बच्ची के साथ न सिर्फ गैंगरेप किया गया बल्कि उसकी निर्मम हत्या कर दी गई उसका एनकाउंटर कब होगा? चंपावत भाजपा और सल्ट भाजपा के मंडल अध्यक्ष हों या लाल कुआं दुग्ध संघ के अध्यक्ष उन पर नाबालिग बच्चियों के साथ दुष्कर्म के मुकदमे चल रहे हैं उनका एनकाउंटर कब होगा? प्रदेश में जिन भाजपाइयों का नाम भर्ती घोटाले के लिए आया उनका एनकाउंटर कब होगा? दसौनी ने कहा कि एक तरफ देहरादून में जिस दिन महामहिम राष्ट्रपति आए पुलिस हेडक्वार्टर से चंद मीटर की दूरी पर रिलायंस के ज्वैलरी शोरूम से 20 करोड़ का माल चोरी हो गया जो अभी तक नहीं मिल पाया है, जिस दिन उपराष्ट्रपति आए उस दिन रुड़की के ज्वैलरी शोरूम में दिनदहाड़े चोरी हो गई जिससे पुलिस प्रशासन की बड़े स्तर पर किरकिरी हुई, राज्य में दिनदहाड़े हत्याएं लूट और डकैती को आम बात हैं, ऐसे में प्रदेश की कानून व्यवस्था के हालात किसी से छुपे हुए नहीं है परंतु पड़ोसी राज्य की देखा देखी यदि धामी सरकार को लगता है कि एनकाउंटर करना ही अपराधों पर रोक लगाने का एकमात्र रास्ता बचा है और यदि पुलिस प्रशासन को लगता है कि अपराधियों का सफाया कर देने से ही अपराधों में रोक लगेगी तो फिर शुरुआत उन्हें अपने दल के लोगों से करनी चाहिए क्योंकि चोरी से बड़ा अपराध नाबालिग के साथ दुष्कर्म और हत्या करना है।
More Stories
कोटद्वार में अनिल बलूनी ने इगास में शिरकत की
पब और बार पर देहरादून के डीएम का छापा
भू कानून को लेकर आज गैरसैंण में बैठक