5 September 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

नैनीताल की लड़ाई कौन जीतेगा?

नैनीताल की लड़ाई कौन जीतेगा?

नैनीताल उधमसिंह नगर लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी प्रकाश जोशी ने अपने दिग्गज नेताओं के साथ पर्चा दाखिल किया । प्रकाश जोशी ने पर्चा दाखिल करने से पहले रोड़ शो कर शक्ति प्रदर्शन किया । नामांकन के दौरान नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी, किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़, जसपुर विधायक आदेश चौहान सहित अनेक विधायक व कार्यकर्ता प्रत्याशी के साथ मौजूद रहे ।

 उत्तराखंड में बीजेपी का कुशासन- जोशी

कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी ने कहा कि केंद्र में 10 साल से और उत्तराखंड में 7 साल से बीजेपी सरकार और उसका कुशाशन है जो मौजूदा सांसद अजय भट्ट की निष्क्रियता और कार्यशैली पर निश्चित तौर पर जनता बदलाव का मूड बनाकर बैठी है । कांग्रेस के पास बहुत सारे ऐसे मुद्दे हैं मुद्दों की कोई कमी नहीं है चाहे वह लॉऑर्डर की बात हो रोजगार की बात हो या अग्नि वीर जैसी योजना देश के नौजवानों को जिसका सपना होता है कि फौज में हर नोजवान का सपना होता है देश के लिए सर्वोच्च न्योछावर करें । जिसकी गर्व की बात होती है लेकिन वह मौका भी नौजवानों से सरकार छीन लिया है क्योंकि शहादत का उनको कोई प्रमाण पत्र नहीं मिलेगा । लगातार हम देख रहे हैं कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार जब से बनी है तब से जनता सड़कों पर है भ्रष्टाचार आज अपनी चरम सीमा पर है बेरोजगारी बढ़ गई है महंगाई कहाँ है । कांग्रेस का कार्यकर्ता सड़क पर है बूथों पर है मजबूत स्थिति में है । उनके दम पर निश्चित तौर पर भारी बहुमत से यह चुनाव जीतेंगे वर्तमान सांसद अजय भट्ट जनता सवाल पूछ रही है पिछले 5 साल से आप सांसद हैं वह अपनी सांसद निधि के 40% ही क्षेत्र में खर्च कर पाए वह किसका पैसा था सरकार जनता के लिए क्षेत्र के विकास के लिए देती है जो सांसद अपनी जेब में आए हुए पैसे खर्च करने के लिए जनता के अधिकार उसे खर्च नहीं कर पाए तो उसे वह क्या कहेंगे कि राज्य में हमारी सरकार है और हम अच्छा कार्य करेंगे जनता जान चुकी है यह सरकार की नाकामी है जनता बदलाव के मूड में है और निश्चित तौर पर कांग्रेस पार्टी ने मुझे जनता के बीच जाकर सेवा का मौका दिया है और मुझे पूर्ण विश्वास है कि कांग्रेस पार्टी का परिवार जनता के आशीर्वाद से हम विजय बनेंगे

See also  गढ़वाल कमिश्नर ने पौड़ी में की बैठक

जनता चाहती है परिवर्तन- यशपाल आर्य

इस दौरान नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने मीडिया से बातचीत में बताया कि बदलाब का माहौल है और परिवर्तन दिखाई दे रहा है ओर भाजपा का केंद्र में ओर राज्य में जो कार्यकाल रहा है वो निराशाजनक है जिन मुद्दों पर 2014 में 2019 में भाजपा चुनाव लड़ी वो आज भी कायम है मंहगाई , बेरोजगार , भ्रस्टाचार बड़ा मुद्दा है विकास बड़ा मुद्दा है और भाजपा द्वारा जिस तरीके से अपराधियो को संरक्षण दिया जा रहा है चल जमीन जंगल बेचे जा रहे है नदियों को प्राइवेट लैंड्स में दे दिया गया है तमाम मुद्दे है अग्निवीर बड़ा मुद्दा है अंकिता भंडारी हत्या कांड बड़ा मुद्दा है ये मुद्दे उत्तराखंड की जनता के मन मे है ओर जनता बदलाब चाहती है इसलिए पार्टी ने एक युवा प्रत्याशी को नैनीताल उधम सिंह नगर की जनता के बीच भेजा है ओर कांग्रेस एकजुट होकर चुनाव को हाथ मे लेंगे ओर विजय हासिल करेंगे उन्होंने कहा युवाओं का भविष्य अंधकार में है युवा रोजगार के लिए भटक रहा है पेपर लीक मामला लोक सेवा आयोग में भी भ्र्ष्टाचार की जड़े गहरी दिखाई दे रही है और विश्वास नही होता भारतीय जनता पार्टी जो स्वच्छता की बात करती है नैतिकता की बात करती है ईमानदारी की बात करती है कँहा गई वो स्वच्छता तो ये सब सवाल उत्तराखंड की जनता के मन मे है ओर बदलाब होगा।