16 September 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

यूथ कांग्रेस ने लॉन्च किया यंग इंडिया के बोल का पांचवां एडिशन

यूथ कांग्रेस ने लॉन्च किया यंग इंडिया के बोल का पांचवां एडिशन

भारतीय युवा कांग्रेस ने अपनी प्रमुख कार्यक्रम यंग इंडिया के बोल के 5वें संस्करण के तहत आज राष्ट्रीय स्तर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की। इस कार्यक्रम को 9 दिसंबर को यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष उदय भानु चिब ने लॉन्च किया था। इस मौके पर युवा कांग्रेस ने देश के सामने खड़ी दो गंभीर समस्याओं, बेरोज़गारी में चौंकाने वाली वृद्धि और भारत के युवाओं को बर्बाद कर रही बेकाबू ड्रग तस्करी, पर अपनी गहरी चिंता व्यक्त की।

यंग इंडिया के बोल के तहत आयोजित इस प्रेस वार्ता में प्रदेश मीडिया चेयरमैन देवेश उनियाल ने इन दोनों समस्याओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बेरोज़गारी और नशे के प्रसार की ये दोहरी समस्या समाज को गंभीर रूप से प्रभावित कर रही है और देश के युवाओं पर बुरा असर डाल रही है।

See also  यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल का सरकार पर हमला, 22 सितंबर को सीएम आवास घेराव का ऐलान

मोदी सरकार अपने 2 करोड़ नौकरियों के वादे को पूरा करने में पूरी तरह विफल रही है। बेरोज़गारी जैसे गंभीर मुद्दे से निपटने के लिए भाजपा ने केवल चुनावी जुमलों और सतही उपायों का सहारा लिया है। लोकसभा चुनावों से पहले उन्होंने सरकारी रिक्तियों को भरने के लिए ‘रोज़गार मेला’ का जुमला दिया, लेकिन उससे हासिल क्या हुआ?

युवा कांग्रेस ने युवाओं की इन चिंताओं को उजागर करने के लिए यंग इंडिया के बोल के 5वें संस्करण की शुरुआत की है। इस कार्यक्रम के तहत छात्रों, पेशेवरों, जमीनी कार्यकर्ताओं और विभिन्न क्षेत्रों के राजनीतिक उत्साही युवाओं से आग्रह किया गया है कि वे अपनी आवाज़ उठाएं और इस गैर-जिम्मेदार सरकार तक अपनी बात पहुंचाएं।

See also  मुख्य सचिव ने लिया सचिवालय परिसर का जायजा

उत्तराखंड युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष मोहन भंडारी ने यंग इंडिया के बोल की प्रक्रिया पर प्रकाश डालते हुए with iyc app के माध्यम से आवेदन की बात की। प्रदेश महामंत्री स्वाति नेगी ने भी बड़ती बेरोजगारी और नशे के खिलाफ अपनी बात रखी।

यंग इंडिया के बोल का ये संस्करण भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय कार्यक्रम “नौकरी दो, नशा नहीं” के तहत आयोजित किया जा रहा है। इसमें भाग लेने के इच्छुक प्रतिभागियों को इन दोनों समस्याओं पर वीडियो भेजने की आवश्यकता होगी। इस कार्यक्रम में चयनित प्रतिभागियों को राज्य और राष्ट्रीय स्तर के आयोजनों में आमंत्रित किया जाएगा और उन्हें एक अनोखा अवसर मिलेगा कि वे भारतीय युवा कांग्रेस के राज्य और राष्ट्रीय प्रवक्ता बन सकें। साथ ही, वे विभिन्न मीडिया मंचों पर पार्टी के विचारों को व्यक्त करने का अवसर प्राप्त कर सकेंगे।

See also  जॉर्ज एवरेस्ट मामले को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन, निष्पक्ष जांच की उठाई मांग

उपरोक्त कार्यक्रम को आज देहरादून स्थित कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में भी लॉन्च किया गया और प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। लॉन्च के दौरान मुख्य रूप से उत्तराखंड कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी, प्रदेश युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष मोहन भंडारी, प्रदेश मीडिया चेयरमैन देवेश उनियाल,प्रदेश महामंत्री (संगठन) प्रियांश छाबड़ा, प्रदेश महामंत्री स्वाति नेगी, महानगर अध्यक्ष (का॰) मोहित मेहता,, प्रदेश प्रवक्ता अमनदीप बत्रा मौजूद रहे।