14 March 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

रुद्रप्रयाग पुलिस का जागरुकता अभियान

रुद्रप्रयाग पुलिस का जागरुकता अभियान

पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग के निर्देशन में तथा पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी/नोडल अधिकारी एसोजी के पर्यवेक्षण में निरीक्षक मनोज नेगी प्रभारी एंटी नारकोटिक्स फोर्स/साइबर सैल रुद्रप्रयाग द्वारा 01 मई 2024 से 30 जून 2024 तक की अवधि में पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड की अपेक्षाओं के क्रम में चलाये जा रहे “नशा मुक्ति अभियान” के तहत अनूप मेमोरियल पब्लिक स्कूल रुद्रप्रयाग में छात्र-छात्राओं को ड्रग्स के दुष्प्रभावों और साइबर क्राइम की जानकारी देकर जागरुक किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं से एंटी ड्रग्स व नशे के दुष्प्रभावों से सम्बन्धित पेंटिंग्स भी बनवाई गई। और अच्छी पेंटिंग्स बनाने वाले तीन छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। विद्यालय में एएनटीएफ व साइबर क्राइम की जानकारी के पम्पलेट्स और बुकलेट भी अध्यापकों व छात्र-छात्राओं को वितरित किए गए।

See also  सीएम धामी का पूर्व ओएसडी गिरफ्तार टेंडर दिलाने के नाम पर 70 लाख रुपये हड़पने का आरोप कांग्रेस ने की सीबीआई जांच की मांग सफेदपोशों के शामिल होने की जताई आशंका

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य देवेन्द्र रावत, विद्यालय का स्टाफ, आरक्षी विनय पंवार, आरक्षी कृष्णानन्द सेमवाल सहित करीबन 200 छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।