केदारनाथ यात्रा को व्यवस्थित करने के लिए सोनप्रयाग क्षेत्रान्तर्गत शटल पार्किंग जाने हेतु पुलिस के स्तर से आने वाले यात्रियों को कतारबद्ध कराते हुए अपनी लाइन में लगने हेतु अनाउंसमेंट करने के साथ ही लाइन लगवाई जा रही थी। इस प्रकार की व्यवस्था बनाते समय कुछ यात्रियों का एक समूह लाइन में न लगते हुए सीधे आगे बढ़ने लगा। ड्यूटी पर नियुक्त पुलिस कर्मी ने इनको रोकने का प्रयास करने पर ये नहीं माने। इनके द्वारा पुलिस बल के साथ अभद्रता की गयी एवं मारपीट पर उतारू हो गये थे।
जिस पर इन यात्रियों के समूह में से उग्र होकर मारपीट के लिए उतारू होने वाले यात्री को पुलिस के स्तर से शान्त कराते हुए उग्र होने से रोका गया। पुलिस के स्तर से इस मामले में आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी है। जनपद पुलिस केदारनाथ धाम आने वाले श्रद्धालुओं का हार्दिक स्वागत करती है व यात्रियों व श्रद्धालुओं से अपेक्षा करती है कि पुलिस प्रशासन द्वारा बनायी जा रही व्यवस्थाओं में सहयोग करें। पुलिस बल व प्रशासन के साथ अभद्र व्यवहार किसी भी दशा में स्वीकार्य नहीं होगा।
More Stories
नेशनल हेराल्ड मुद्दे पर कांग्रेस का सरकार पर पलटवार
बदरीनाथ यात्रा को लेकर प्रशासन की तैयारी
डॉक्टर्स की मांगों को लेकर स्वास्थ्य सचिव ने दिया भरोसा