पर्यटक आवास गृह पिथौरागढ़ में आदि कैलाश यात्रा पांचवें दल के यात्रियों के पहुंचने पर कुमाऊं मंडल विकास निगम के प्रबंधक दिनेश गुरु रानी के नेतृत्व में निगम कर्मचारियों ने माला पहनाकर व जूस पिलाकर यात्रियों का स्वागत किया। यात्रियों को यात्रा मार्ग के बारे में जानकारी दी गई ।
प्रातः यात्रियों ने शिव मंदिर में पूजा अर्चना की ।दिनेश गुरुरानी ने यात्रियों को हिमालय बचाओ अभियान के तहत शपथ दिलाई व हिमालय क्षेत्र में कूड़ा न करने वपड़े हुए कुडे को इकट्ठा कर लाकर वापस धारचूला में उसका निस्तारण करने की भी शपथ दिलाई गई।
यात्रियों को काला पानी, नाभीढांग व जौलिगकौग में पौधारोपण हेतु 6 मोदी दिए गए। यात्रियों ने कहा कि वह हिमालय में पौधारोपण करेंगे साथ ही वह यात्रा पूरी करने के उपरांत अपने घर पर भी पौधारोपण करेंगे । यात्रियों ने दिनेश गुरु रानी की पहल का स्वागत करते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए यह जरूरी है। यात्रा दल में 32 यात्री शामिल है ।यात्रा दल के कोऑर्डिनेटर प्रेम सिंह बिस्ट हैं। यात्रियों का स्वागत करने वालों में वेद प्रकाश पदम सिंह शेर सिंह हर सिंह विजय बोरा सौरव खोंलिया रचना महेश दीपक राजेंद्र सहित निगम कर्मी उपस्थित रहे।
More Stories
निकाय चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की लिस्ट मेयर के लिए इंतजार
उत्तराखंड से उठी डॉ. मनमोहन सिंह को भारत रत्न दिए जाने की मांग
पौड़ी में शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों का चालान