21 April 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

रुद्रप्रयाग पुलिस का ऑपरेशन मुस्कान

रुद्रप्रयाग पुलिस का ऑपरेशन मुस्कान

ऑपरेशन मुस्कान” के तहत केदारनाथ धाम यात्रा शुरू होने से आज तक 24 बिछड़े हुए मिलाये हैं,18 खोये हुए मोबाइल फोन वापस दिलाए तथा 19 पर्स या खोये हुए कीमती सामान को वापस दिलाया गया है। श्री केदारनाथ धाम यात्रा पर आये श्रद्धालु कुमार कान्त ने केदारनाथ धाम में ड्यूटी पर तैनात रुद्रप्रयाग पुलिस के जवान को आकर सूचना दी कि उनका मोबाइल फोन मन्दिर परिसर में कहीं गिर गया है। आरक्षी सुभाष द्वारा अथक प्रयासों से श्रद्धालु का खोया हुआ मोबाइल फोन ढूंढकर वापस लौटाया गया है। अपना मोबाइल सकुशल वापस पाकर श्रद्धालु ने जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस का आभार प्रकट किया गया है।

See also  चारधाम यात्रा को लेकर आखिरी चरण में तैयारी

श्रद्धालुओं ने की तारीफ

कर्नाटक से श्री केदारनाथ धाम में आयी एक श्रद्धालु शशिरेखा का पर्स जिसमें ₹ 5000, मोबाइल फोन तथा आवश्यक दवाईयां थी, श्री केदारनाथ धाम में कहीं खो गया था। मन्दिर परिसर में ड्यूटी पर तैनात महिला आरक्षी श्वेता को जब यह पर्स मिला, तो उनके द्वारा पर्स स्वामिनी की काफी ढूंढखोज करते हुए खोया-पाया केन्द्र से अनाउंसमेन्ट कराकर पर्स स्वामिनी को ढूंढकर पर्स सकुशल लौटाया गया। पुलिस की इस ईमानदारी तथा मानवता भरे कार्य को देखकर श्रद्धालु खुशी से गदगद हो गयी तथा इस सराहनीय कार्य के लिए उनके द्वारा रुद्रप्रयाग पुलिस का कोटि-कोटि धन्यवाद दिया