7 July 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

देहरादून में परेशान हुए हरीश रावत

देहरादून में परेशान हुए हरीश रावत

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत देहरादून में परेशान हो गए हैं। अब उन्होंने कहा है कि कुछ दिन के लिए या तो वो गांव चले जाएंगे या दिल्ली का रुख करेंगे। हरीश रावत के मुताबिक देहरादून की जिस डिफेंस कॉलोनी में वो रह रहे हैं‌ वहां पानी का बड़ा संकट हो गया है और हर दिन टैंकर से पानी का इंतजाम करना पड़ रहा है। इसीलिए वो परेशान होकर देहरादून छोड़ने की सोच रहे हैं।

मैं आजकल #डिफेंस_कॉलोनी में रहता हूं, बहुत ऑर्गेनाइज कॉलोनी है, जल संकट से त्रस्त हूं। लगभग प्रतिदिन पानी का टैंकर मंगाना पड़ रहा है। यदि जल संकट इसी तरीके से बरकरार रहा तो मुझे, जब तक देहरादून के अंदर जलापूर्ति नहीं सुधरती है तो तब तक या तो गांव जाना पड़ेगा या दिल्ली जाना पड़ेगा, बहुत कष्टदायक है प्रतिदिन टैंकर मंगाना।

See also  सीएम धामी ने कॉर्बेट नेशनल पार्क में की जंगल सफारी