27 December 2024

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

राजेश शुक्ला पर बरसे तिलक राज बेहड़

राजेश शुक्ला पर बरसे तिलक राज बेहड़

किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि पूर्व विधायक राजेश शुक्ला अभी ढाई साल जो चुनाव बचे है उससे पहले ही तिलमिलाए हुए है। देहरादून में प्रेस को संबोधित करते हुए उन्होंने जो मेरे ऊपर ये आरोप लगाया है कि मैंने क्यों पंतनगर में एक महिला की मदद करके वहां के कोतवाल को धरना देकर हटा दिया। मैं पूछना चाहता हूं कि आखिर उनके पेट में इतना दर्द क्यों होता है? अगर किसी कमजोर असहाय महिला को न्याय दिलाना गलत है तो ये गलत काम हमेशा करता रहूंगा धरना प्रदर्शन विपक्ष के विधायकों का काम होता है और ये अधिकार वो कभी किसी से छीन नहीं सकते

बीजेपी की कथनी करनी में अंतर- बेहड़

पूर्व विधायक ने एक बार भी प्रेस और माननीय विद्यानसभा अध्यक्ष को पंतनगर कोतवाल की अश्लील ऑडियो को सुनाने तथा अश्लील ऑडियो के बारे में बताया में ये पूछना चाहता हूं जिस पीड़िता की वो बात कर रहे हैं पूर्व विधायक की पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा उसी पीड़िता पर फर्जी मुकदमा लगवाया गया शुक्ला को किसी बात का दर्द नहीं है वो जो पंतनगर के कोतवाल थे डांगी वो पूर्व विधायक के चेहेते थे जो इनके हमेशा गलत कामों में शामिल थे उन्होंने मेरे ऊपर आरोप लगाया कि मेने गुंडों की फौज खनन, अपराध को बढ़ावा दिया है असली गुंडे तो पूर्व विधायक के साथ हमेशा किच्छा की जनता को दिखाई देते रहे हैं जो किसी से छिपा नहीं है। जहां तक मुकदमे की बात है वो मुकदमा डीजीपी के आदेश पर दर्ज हुआ है और शुक्ला ये भी कह रहे हैं कि उक्त महिला के साथ बलात्कार भी हुआ था तो मैं उनसे ये पूछना चाहताहूं कि तब उस महिला का मुकदमा दर्ज क्यों नहीं हुआ जबकि वहा पर उनका चहेता कोतवाल तैनात था।

See also  भीमताल में रोडवेज की बस खाई में गिरने से चार लोगों की मौत

सीबीआई जांच कराए सरकार- बेहड़

बेहड़़ ने कहा कि पूर्व विधायक शुक्ला की सरकार है वो इस मामले की सीबीआई जांच करा लें जिससे दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। उन्होंने एक बात और कही कि बेहड़ अधिकारियों को धमकाता है तो इनको शर्म आनी चाहिए सबको पता है कि पंतनगर कुलपति के साथ गंदा व्यवहार कौन करता था और पुलिस अधिकारियों के साथ मिलकर चुनाव की दुश्मनी निकाल कर निर्दोष लोगों को जेल भिजवाने का काम किसने किया अवैध खनन,से लेकर अवैध कॉलोनियों ने में किसको हिस्सा चाहिए सबको पता है।विधायक बेहड़ ने कहा कि मैं आखिर पूर्व विधायक से पूछना चाहता हूं कि आप अपना बयान अलग अलग क्यों दे रहे हो? कभी कहते हो मैंने मुख्यमंत्री से कहकर कड़ी कार्यवाही करवाई कभी कहते है कि डीजीपी ने कार्यवाही करी कभी प्रेस को देहरादून में जाकर बताते है कि बेहड ने धरना प्रदर्शन करके कार्यवाही कराई आखिर वह अपनी कौन सी बात पर टिकते है ये बताएं।