16 September 2024

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

धामी ने जाना बाढ़ प्रभावितों का हाल

धामी ने जाना बाढ़ प्रभावितों का हाल

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज चंपावत के टनकपुर व बनबसा के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय व हवाई निरीक्षण कर बाढ़ प्रभावितों से मिले और उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने आश्वस्त किया कि भारी बारिश के कारण प्रभावित लोगों को जो भी नुकसान हुआ है उसकी भरपाई सरकार द्वारा की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कुमाऊं आयुक्त  दीपक रावत एवं जिलाधिकारी नवनीत पांडे को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश देते हुए कहा कि तत्काल प्रभावितों को सहायता राशि वितरित करने के साथ ही रेस्टोरेशन के कार्य तत्परता से किए जाएं व समय समय पर किए जा रहे कार्यों एवं प्रस्तावित कार्यों की मॉनिटरिंग करें। उन्होंने सभी सड़क मार्ग निर्माण संस्थाओं को निर्देश दिये कि जैसे ही सड़क मार्ग अवरूद्ध होने की सूचना प्राप्त होती है तो तत्काल सड़क मार्ग को खोलने हेतु कार्य करें, ताकि यात्रियों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो।

See also  गणेश महोत्सव में सीएम पुष्कर धामी

पानी की निकासी जल्द से जल्द हो- धामी

उन्होंने अधिकारियों को टनकपुर, बनबसा मैदानी क्षेत्रों में जल भराव की निकासी की तत्काल व्यवस्था करने के भी निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने सिंचाई विभाग को किरोड़ा नाला के डाइवर्जन के लिए वृहद कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिये, ताकि किरोड़ा नाला का पानी आबादी वाले क्षेत्रों में ना जाये और लोगों को किसी भी प्रकार का नुकसान न हो। साथ ही उन्होंने सड़क निर्माण विभागों के अधिकारियों को सड़कों पर आए मलबा, बोल्डर आदि के निस्तारण की तुरन्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने जल संस्थान एवं विघुत विभाग को निर्देश दिये कि पानी एवं विद्युत की व्यवस्था चौबिसों घण्टे सुचारू रखने हेतु कार्य करें। उन्होंने कहा कि विगत दिनों हुई भारी बारिश के कारण जो भी नुकसान हुआ है उसके तत्काल आंकलन हेतु अधिकारी शीघ्र मौके पर जाकर नुकसान का आंकलन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें और लोगों की समस्याओं का समय से समाधान करें।