6 July 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

पीएल पुनिया को धीरेंद्र प्रताप का सुझाव

पीएल पुनिया को धीरेंद्र प्रताप का सुझाव

उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और पूर्व मंत्री धीरेंद्र प्रताप ने कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व द्वारा भेजे गए पार्टी नेता पूर्व सांसद पीएल पुनिया से मुलाकात की और पार्टी की लोकसभा चुनाव में हार की समीक्षा पर टिप्पणी करते हुए कहा कि सांप निकल गया अब रस्सी पीटने से कोई फायदा नहीं है। धीरेंद्र प्रताप ने पुनिया से कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ठीक से काम कर रहे हैं और जो थोड़े बहुत वोट लोकसभा चुनाव में बड़े हैं यह सब उन्हीं की मेहनत का परिणाम है। उन्होंने ये भी कहा कि हाल के विधानसभा के उपचुनाव में जो जीत मिली है उससे पहले धीरेंद्र प्रताप स्वयं भी कई बार रुद्रप्रयाग के प्रभारी रहते वहां दौरा करने गए थे। जबकि जिला रुद्रप्रयाग में प्रदेश अध्यक्ष ने तीन दर्जन से ज्यादा दौरे किए। उन्होंने मंगलौर की जीत में भी पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेताओं की भूमिका को जिम्मेदार बताया लेकिन उन्होंने कहा कि पार्टी के पदाधिकारी प्रदेश के जल्दी घोषित होने चाहिए और गांव के दौरे पर पार्टी को विशेष जोर देना चाहिए।

See also  राज्यपाल गुरमीत सिंह ने कहा आपदा की चुनौतियों में खोजें अवसर