17 September 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

पूर्व सीएम हरीश रावत बोले शाबाश ज्योति

पूर्व सीएम हरीश रावत बोले शाबाश ज्योति

उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने महिला प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ज्योति रौतेला की तारीफ की है। साथ ही उनके हौसले को लेकर शाबाशी दी है। हरीश रावत ने रुद्रपुर पुलिस के बर्ताव पर सवाल उठाए और सीएम से दोषी अफसरों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। हरीश रावत ने कहा महिलाओं पर हो रहे वीभत्सतम् अत्याचारों के खिलाफ आवाज उठाना भी गुनाह हो गया है। उत्तराखंड पुलिस की बर्बरता देखकर तो यही आभास होता है। #रुद्रपुर में एक नर्स बेटी के साथ बलात्कार होता है उसकी हत्या हो जाती है और पुलिस के वरिष्ठतम् अधिकारी कहते हैं क्या मैंने सब कुछ का ठेका ले रखा है! मृतका का परिवार एक अबोध बच्ची को लेकर न्याय के लिए हर घर के दरवाजे को खटखटा रहा है कि इसकी #CBI से जांच करवाइये, जो आरोपी पकड़ा गया है उसके पकड़े जाने व जांच से संतुष्ट नहीं है, उनको लगता है कि एक योजनाबद्ध तरीके से यह बलात्कार और हत्या हुई है, जिसमें कुछ बड़े संदिग्ध लोग सम्मिलित हैं। महिला कांग्रेस अपनी प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला के नेतृत्व में उसके खिलाफ सड़कों पर उतरती है, प्रदर्शन करती है और ज्योति रौतेली को घेर कर बर्बरता पूर्वक पीटा जाता है उनके ऐसे स्थानों पर चोट पहुंचाई जाती है कि वह बेहोश हो जाती है, किसी प्रकार महिलाएं उनको बचाकर छाया में ले जाकर होश में लाती हैं, यह बर्बरता देखने लायक है इससे उधमसिंहनगर पुलिस का चेहरा बदरंग हुआ है।

See also  सीएम धामी ने देहरादून के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा

मैं इस बर्बरता की निंदा करता हूँ और माननीय मुख्यमंत्री जी से आग्रह करता हूँ कि राज्य में एक सद्भावनापूर्ण वातावरण के हित में उन अधिकारियों को जिनके निर्देश पर पुलिस ने इतनी बर्बरता दिखाई है, उन्हें दंडित करें।

शाबाश ज्योति! मैं आपको आपकी बहादुरी के लिए बहुत बधाई देता हूँ।