उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने महिला प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ज्योति रौतेला की तारीफ की है। साथ ही उनके हौसले को लेकर शाबाशी दी है। हरीश रावत ने रुद्रपुर पुलिस के बर्ताव पर सवाल उठाए और सीएम से दोषी अफसरों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। हरीश रावत ने कहा महिलाओं पर हो रहे वीभत्सतम् अत्याचारों के खिलाफ आवाज उठाना भी गुनाह हो गया है। उत्तराखंड पुलिस की बर्बरता देखकर तो यही आभास होता है। #रुद्रपुर में एक नर्स बेटी के साथ बलात्कार होता है उसकी हत्या हो जाती है और पुलिस के वरिष्ठतम् अधिकारी कहते हैं क्या मैंने सब कुछ का ठेका ले रखा है! मृतका का परिवार एक अबोध बच्ची को लेकर न्याय के लिए हर घर के दरवाजे को खटखटा रहा है कि इसकी #CBI से जांच करवाइये, जो आरोपी पकड़ा गया है उसके पकड़े जाने व जांच से संतुष्ट नहीं है, उनको लगता है कि एक योजनाबद्ध तरीके से यह बलात्कार और हत्या हुई है, जिसमें कुछ बड़े संदिग्ध लोग सम्मिलित हैं। महिला कांग्रेस अपनी प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला के नेतृत्व में उसके खिलाफ सड़कों पर उतरती है, प्रदर्शन करती है और ज्योति रौतेली को घेर कर बर्बरता पूर्वक पीटा जाता है उनके ऐसे स्थानों पर चोट पहुंचाई जाती है कि वह बेहोश हो जाती है, किसी प्रकार महिलाएं उनको बचाकर छाया में ले जाकर होश में लाती हैं, यह बर्बरता देखने लायक है इससे उधमसिंहनगर पुलिस का चेहरा बदरंग हुआ है।
मैं इस बर्बरता की निंदा करता हूँ और माननीय मुख्यमंत्री जी से आग्रह करता हूँ कि राज्य में एक सद्भावनापूर्ण वातावरण के हित में उन अधिकारियों को जिनके निर्देश पर पुलिस ने इतनी बर्बरता दिखाई है, उन्हें दंडित करें।
शाबाश ज्योति! मैं आपको आपकी बहादुरी के लिए बहुत बधाई देता हूँ।
More Stories
देहरादून महानगर कांग्रेस ने फूंका सरकार का पुतला, बढ़ती नशाखोरी को लेकर जताई नाराजगी
कपकोट में आपदा प्रभावितों से मिले नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, समस्याएं सुनीं
सीएम धामी ने किया स्वच्छोत्सव का उद्घाटन