4 July 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

खटीमा, मसूरी गोली कांड की बरसी से पहले याद आए शहीद आंदोलनकारी

खटीमा, मसूरी गोली कांड की बरसी से पहले याद आए शहीद आंदोलनकारी

उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और चिन्हित राज्य आंदोलनकारी संयुक्त समिति के केंद्रीय मुख्य संरक्षक धीरेंद्र प्रताप ने सन 1994 में राज्य आंदोलन के दौरान 1 सितंबर को खटीमा कांड और 2 सितंबर को घटे मसूरी कांड को उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलन के “अविश्वसनीय अध्याय’ बताया है। उन्होंने कहा है कि इस दिन उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों ने अपना बलिदान देकर इस राज्य की नींव को रखने के मार्ग को प्रशस्त किया। उन्होंने कहा राज्य कभी भी बिना खून बहाए नहीं मिलते और जिस तरह से पुलिस ने खटीमा और मसूरी में निर्दोष लोगों का दमन किया वह आज भी उत्तराखंड राज्य निर्माण के इतिहास का काला अध्याय है।

See also  डीएम चमोली ने ली स्प्रिंग एंड रीवर रिजुवनेशन की बैठक

धीरेंद्र प्रताप आज राज्य आंदोलनकारियों की खटीमा और मसूरी कांड की स्मृति में आयोजित एक बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस बैठक में जिसे धीरेंद्र प्रताप के अलावा गब्बर सिंह रावत सुष्मिता भंडारी रामलाल नेगी विकास रावत गणेश डोबरियाल मुकेश चमोली संयोगिता पोखरियाल अजय बिष्ट समेत अनेक लोगों ने संबोधित किया, राज्य आंदोलन के महान शहीदों को सभी ने सर्व संपत्ति से श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सरकार से मांग की की उत्तराखंड के इतिहास को जल्द से जल्द उत्तराखंड की माध्यमिक शिक्षा के पाठ्यक्रम में शामिल किया जाए।

मूल निवास, भू कानून का हल निकले- धीरेंद्र प्रताप

उन्होंने राज्य सरकार से देहरादून और गैरसैंण में राज्य आंदोलनकारी के लिए आंदोलनकारी विश्राम गृह बनाए जाने और खटीमा, मसूरी, मुजफ्फरनगर और लाल किला कांड में के शहीदों की याद में राज्यों की सड़कों, भवनों, योजनाओं का नामकरण भी किए जाने की मांग की । उन्होंने खटीमा, मसूरी, मुजफ्फरनगर कांड के शहीदों को राज्य की दूसरी आजादी के नायक बताया और राज्य के मूल निवास, राजधानी भू कानून, परसंपत्तियों के बंटवारे जैसे सवालों को राज्य आंदोलनकारी के सपनों के अनुरूप किए जाने की सरकार से मांग उठाई।

See also  ऊर्जा सेक्टर नवाचार को लेकर अहम एमओयू

इस मौके पर तमाम राज्य आंदोलनकारी ने उत्तराखंड राज्य निर्माण में मातृशक्ति की भूमिका को याद करते हुए आज उत्तराखंड निर्माण के बाद वहां की महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों की कड़ी निंदा की और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मांग की यात्रा में महिलाओं पर हो अत्याचारों पर तुरंत रोक लगाई और यदि रोक नहीं लगाया सकते हैं तो उन्हें सरकार के इस कार्य का पूर्ण आचरण के लिए नैतिकता के आधार पर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।