17 September 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

खानपुर कांड को लेकर कांग्रेस का सरकार पर निशाना

खानपुर कांड को लेकर कांग्रेस का सरकार पर निशाना

आज कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय देहरादून में कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट ने बयान जारी करते हुए कहा कि जिस तरीके से खानपुर विधानसभा क्षेत्र पूर्व विधायक और वर्तमान विधायक के बीच जंग का अखाड़ा बन गया है उससे राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है , कांग्रेस पार्टी लगातार कह रही है कि राज्य में कानून व्यवस्था नाम की चीज नहीं है खानपुर में पूर्व विधायक और वर्तमान विधायक खुलेआम गाली गलौज कर रहे हैं गैंग के साथ एक दूसरे पर खतरनाक हथियार लहरा रहे हैं जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर खूब प्रचारित और प्रसारित हो रहे हैं और पुलिस प्रशासन मूक दर्शक बना हुआ है ।

See also  वोट चोरी के खिलाफ उत्तराखंड कांग्रेस ने भी शुरू किया हस्ताक्षर अभियान

शीशपाल सिंह बिष्ट ने कहा कि खानपुर में प्रदेश सरकार के चाहतों की जो धमा ,चौकड़ी मची हुई है , वह आश्चर्यचकित करने वाली है इससे खानपुर क्षेत्र ही नहीं पूरे प्रदेश की जनता में भय का माहौल है क्योंकि उत्तराखंड शांतिप्रिय प्रदेश है प्रदेश की जनता कह रही है की जिस तरीके से भाजपा के बाहुबली वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक व वर्तमान विधायक खुले आम खतरनाक हथियार लहरा रहे हैं ,गैंग के साथ एक दूसरे को धमका रहे हैं जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं खुलेआम फायरिंग कर रहे हैं इसके बावजूद यह सब देखते हुए भी पुलिस प्रशासन मूक दर्शक बना हुआ है । और अभी तक प्रदेश के मुख्यमंत्री या किसी बड़े अधिकारी का बयान सामने नहीं आया है कि वह इस पर क्या कार्रवाई कर रहे हैं ।

See also  LUCC पीड़ित महिलाओं के प्रतिनिधिमंडल ने ज्योति रौतेला के रौतेला के नेतृत्व में सीएम धामी से की मुलाकात, न्याय दिलाने की मांग

शीशपाल सिंह बिष्ट ने कहा की इस घटना से ऐसा लग रहा है कि राज्य में कानून व्यवस्था का राज नहीं बल्कि गुंडाराज चल रहा है , बिहार जैसे प्रदेशों में तो बाहुबली नेताओं के किस्से सुने थे लेकिन उत्तराखंड में तो खुलेआम बाहुबल का प्रदर्शन हो रहा है । राज्य में कानून व्यवस्था पहले से ही खराब है और इस घटना से राज्य में कानून व्यवस्था की पोल खुल गई है । अब देखना यह है कि प्रदेश सरकार इस घटना पर क्या कदम उठाती है और क्या कार्रवाई करती है या मामले को दबाने के लिए लीपा पोती का प्रयास करती है कांग्रेस पार्टी पूरे प्रकरण पर नजर बनाए हुए हैं अगर मामले में कड़ी कार्रवाई नहीं हुई तो कांग्रेस पार्टी महामहिम राज्यपाल महोदय से मिलकर कार्रवाई की मांग करेगी ।

See also  शिल्पी अरोड़ा को यहां मिली निदेशक की जिम्मेदारी