17 September 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

खानपुर कांड को लेकर धीरेंद्र प्रताप का सरकार पर निशाना

खानपुर कांड को लेकर धीरेंद्र प्रताप का सरकार पर निशाना

उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप ने खानपुर में हो रही खुलेआम गुंडागर्दी पर तत्काल रोक लगाए जाने की मां की है। राज्य के एक वर्तमान विधायक और एक भूतपूर्व विधायक के बीच चल रहे द्वंद युद्ध के बीच आज जारी बयान में धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि इन लोगों के कारनामों से उत्तराखंड का नाम पूरे देश में बदनाम हो रहा है।

राज्य आंदोलनकारी धीरेंद्र प्रताप ने कहा उत्तराखंड हमने इसलिए नहीं बनाया कि यह उत्तर प्रदेश की कार्बन कॉपी बन जाए उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा इस मामले में पुलिस को सख्ती से एक्शन लेना चाहिए और वहां फैलाई जा रही गुंडागर्दी पर तत्काल रोक लगाकर दोनों ग्रुपों के अपराधियों को जेल भेजा जाना चाहिए ।

See also  ऋषिकेश में आपदा प्रभावित इलाकों में पहुंचे जयेंद्र रमोला, प्रभावितों को मुआवजा देने की मांग

उन्होंने कहा कि जिस तरह से गुंडागर्दी की खानपुर में छूट दी जा रही है उससे उत्तराखंड की शांति भंग हो गई है और ऐसा लग रहा है जैसे पुलिस प्रशासन नाम की राज्य में कोई चीज रह नहीं गई है।

उन्होंने उमेश कुमार और प्रणव चैंपियन से एक दूसरे के मां-बाप को गाली देने पर रोक लगाने के लिए कहते हुए कहा कि दोनों जिस तरह से गाली गलौज कर रहे हैं उससे लग रहा है कि गुस्से में दोनों ने तमाम मर्यादाएं तार तार कर दी है और जनता ने जो उन्हें विधायक बनाया है उसके वे लायक नहीं है ।

See also  शिल्पी अरोड़ा को यहां मिली निदेशक की जिम्मेदारी

उत्तराखंड सरकार की इस मामले में अपराध पूर्ण चुप्पी पर नाराजगी जाहिर करते हुए धीरेंद्र प्रताप ने उत्तराखंड के मुख्य न्यायाधीश से इस मामले में स्व संज्ञान लेकर अपराधियों को जेल के सीखचो के पीछे भेजने के आदेश जारी करने की माग की है।