पंचशूल ब्रिगेड द्वारा पिथैरागढ़ सैन्य क्षेत्र के कुमाऊं परिसर में एक भूतपूर्व सैनिक (ई०एस०एम) रैली का आयोजन किया गया। रैली में पिथैरागढ़ जिले के रहने वाले 1538 भूतपूर्व सैनिक और 96 वीरांगनाओ एवं भूतपूर्व सैनिक विधवाओं और उनके आश्रितों ने भाग लिया। रैली का उद्देश्य विशेष रूप से पूर्व सैनिकों, युद्ध के दिव्यांग सैनिकों और सैनिक विधवाओं को एकजुट करना और यह प्रदर्शित करना होता है कि वे सेवानिवृति होने के बाद भी सशस्त्र बलों के अविभाज्य सदस्य बने रहेंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कर्नल डी०एस० चौहान, स्थानापन्न कमाण्डर, 119 (स्वतंत्र) पैदल सेना ब्रिगेड समूह थे। रैली में सशस्त्र बलों के वरिष्ठ अधिकारी और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी शामिल हुए।
मुख्य अतिथि के रूप में कर्नल डी०एस० चौहान, स्थानापन्न कमाण्डर, 119 (स्वतंत्र) पैदल सेना ब्रिगेड समूह ने अपने संबोधन में भूतपूर्व सैनिको और उनके परिवारों को उनकी सेवाओं के लिए धन्यवाद दिया और आशा व्यक्त की, कि वे उसी उत्साह के साथ समाज में योगदान जारी रखेंगे। रैली के दौरान स्टेसन मुख्यालय पिथौरागढ़ की ओर से भूतपूर्व सैनिक / वीर नारियों को सम्मान एवं विशेष अनुदान प्रदान किया गया। कार्यक्रम स्थल पर सेना की विभिन्न कल्याण एजेंसियों और संगठनों की ओर से कई स्टॉल लगाए गये थे, जिनका ध्यान भूतपूर्व सैनिकों के सामने आने वाली पेंशन व पात्रता संबंधी समस्याओं के समाधान पर था।
तत्काल स्वास्थ्य समस्याओं के समाधान के लिए विशेषज्ञ डॉक्टरों और दवाओं से सुसज्जित एक चिकित्सा शिविर भी स्थापित किया गया। इस चिकित्सा शिविर में 161 मिलिट्री अस्पताल, मिलिट्री डेन्टल सेन्टर, पिथौरागढ़ एवं जिला अस्पताल पिथौरागढ़ के द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया। इस ई०एस०एम० रैली ने एक इंटरैक्टिव मंच प्रदान किया और पेंशन, चिकित्सा, स्वास्थ्य देखभाल, पुनःरोजगार और कानुन व्यवस्था संबधि शिकायतों के निवारण से संबंधित मुद्दों पर काम किया
More Stories
फिट इंडिया अभियान को धरातल पर उतारने की कवायद में जुटी उत्तराखंड सरकार
पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली से की सीएम हेल्पलाइन 1905 की समीक्षा
मंत्री गणेश जोशी पर कांग्रेस ने लगाया सैन्य धाम के नाम पर भ्रष्टाचार का आरोप इस्तीफे की मांग को लेकर दिया धरना