19 March 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

पिथौरागढ़ में पूर्व सैनिकों के लिए सेना की शानदार पहल

पिथौरागढ़ में पूर्व सैनिकों के लिए सेना की शानदार पहल

पंचशूल ब्रिगेड द्वारा पिथैरागढ़ सैन्य क्षेत्र के कुमाऊं परिसर में एक भूतपूर्व सैनिक (ई०एस०एम) रैली का आयोजन किया गया। रैली में पिथैरागढ़ जिले के रहने वाले 1538 भूतपूर्व सैनिक और 96 वीरांगनाओ एवं भूतपूर्व सैनिक विधवाओं और उनके आश्रितों ने भाग लिया। रैली का उद्देश्य विशेष रूप से पूर्व सैनिकों, युद्ध के दिव्यांग सैनिकों और सैनिक विधवाओं को एकजुट करना और यह प्रदर्शित करना होता है कि वे सेवानिवृति होने के बाद भी सशस्त्र बलों के अविभाज्य सदस्य बने रहेंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कर्नल डी०एस० चौहान, स्थानापन्न कमाण्डर, 119 (स्वतंत्र) पैदल सेना ब्रिगेड समूह थे। रैली में सशस्त्र बलों के वरिष्ठ अधिकारी और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी शामिल हुए।

See also  सरकार के तीन साल पूरे होने पर आयोजित होंगे कई कार्यक्रम

मुख्य अतिथि के रूप में कर्नल डी०एस० चौहान, स्थानापन्न कमाण्डर, 119 (स्वतंत्र) पैदल सेना ब्रिगेड समूह ने अपने संबोधन में भूतपूर्व सैनिको और उनके परिवारों को उनकी सेवाओं के लिए धन्यवाद दिया और आशा व्यक्त की, कि वे उसी उत्साह के साथ समाज में योगदान जारी रखेंगे। रैली के दौरान स्टेसन मुख्यालय पिथौरागढ़ की ओर से भूतपूर्व सैनिक / वीर नारियों को सम्मान एवं विशेष अनुदान प्रदान किया गया। कार्यक्रम स्थल पर सेना की विभिन्न कल्याण एजेंसियों और संगठनों की ओर से कई स्टॉल लगाए गये थे, जिनका ध्यान भूतपूर्व सैनिकों के सामने आने वाली पेंशन व पात्रता संबंधी समस्याओं के समाधान पर था।

See also  ऋषिकेश कांग्रेस ने क्यों टाला महेंद्र भट्ट का पुतला दहन

तत्काल स्वास्थ्य समस्याओं के समाधान के लिए विशेषज्ञ डॉक्टरों और दवाओं से सुसज्जित एक चिकित्सा शिविर भी स्थापित किया गया। इस चिकित्सा शिविर में 161 मिलिट्री अस्पताल, मिलिट्री डेन्टल सेन्टर, पिथौरागढ़ एवं जिला अस्पताल पिथौरागढ़ के द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया। इस ई०एस०एम० रैली ने एक इंटरैक्टिव मंच प्रदान किया और पेंशन, चिकित्सा, स्वास्थ्य देखभाल, पुनःरोजगार और कानुन व्यवस्था संबधि शिकायतों के निवारण से संबंधित मुद्दों पर काम किया