11 November 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

डीएम चमोली ने लिया कोविड से निपटने की तैयारियों का जायजा

डीएम चमोली ने लिया कोविड से निपटने की तैयारियों का जायजा

भारत सरकार से कोविड से सबंधित प्राप्त एडवाइसरी के क्रम में गुरुवार को डीएम संदीप तिवारी ने चमोली में कोविड से सम्बंधित व्यवस्थाओं का जायजा लिया और जिला अस्पताल सहित जिले के समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने सभी डॉक्टरो से चिकित्सालयों में बेड, ऑक्सीजन सिलेंडर, कोविड जांच किट, मास्क की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियोँ को आइसोलेशन वार्ड की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने सभी डॉक्टरों को निर्देश दिए कि इनफ़्लूइंजा से बीमार संदिग्ध पेसेंट का नाम, मोबाइल नंबर, पता, उनकी संख्या व उनकी ट्रेवल हिस्ट्री का आवश्यक रूप से दस्तावेज अपने पास रखें। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि सभी स्वास्थ्य केन्द्रो में रैपिड एंटीजेन जाँच किट उपलब्ध करवाये। साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य केन्द्रो में ऑक्सीजन सिलेंडर, पल्स ऑक्सीमीटर की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने पीएचसी देवाल के डॉक्टर विजय वृत्त को अस्पताल से अनुपस्थित पाए जाने पर एक दिन का वेतन काटने और सर्विस ब्रेक करने के मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया।

See also  हरक सिंह रावत की बेटी ने जर्मन लड़के से की शादी