संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रांतीय आवाहन पर नियमितीकरण नियमावली कट ऑफ डेट 2025 को लेकर जारी किया जा रहा राज्य में अनूठा पौधारोपण आंदोलन आज 340 वें दिन भी जारी रहा ।महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुरु रानी के नेतृत्व में पर्यटन को पौधारोपण से जोड़ने के तहत स्लोगन।।
देव भूमि में पर्यटक बनकर आईए पौधारोपण कर पर्यावरण मित्र बनकर जाइए ।।।के तहत आज दिल्ली से आए पर्यटकों पंकज चौहान, रेनू सिंह ,के पी चौहान, कुसुम लता को पौधारोपण आंदोलन से जोड़ते हुए उनके माध्यम से हिंगला देवी मंदिर परिसर में पौधारोपण किया गया। पर्यटकों ने दिनेश गुरु रानी की मुहिम की सराहना करते हुए कहा कि प्रकृति संरक्षण के लिए यह भविष्य में मील का पत्थर साबित होगी। दिनेश गुरु रानी ने कहा कि जहां पर्यटकों को पौधारोपण से जोड़ रहे हैं वहीं यात्रियों के माध्यम से गुंजी मैं पर्यटक आवास गृह परिसर मैं स्थित बंजर भूमि पर बन रहे ।।।यादों के जंगल।।। में पौधारोपण कराया जा रहा है।

More Stories
डीएम पिथौरागढ़ ने किया विकास भवन का औचक निरीक्षण
हरक सिंह रावत की बेटी ने जर्मन लड़के से की शादी
मध्य क्षेत्रीय बैठक के लिए एजेंडा तैयार कर रहा उत्तराखंड