4 July 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

पौड़ी में पंचायत चुनाव के नामांकन को लेकर पुलिस के पुख्ता इंतजाम

पौड़ी में पंचायत चुनाव के नामांकन को लेकर पुलिस के पुख्ता इंतजाम

वर्तमान समय में जनपद पौड़ी में आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत नामांकन प्रक्रिया शांतिपूर्ण एवं निर्विघ्न रूप से जारी है। जनपद में कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा समस्त चुनावी प्रक्रिया को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं व्यवस्थित ढंग से संचालित करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह के नेतृत्व में पौड़ी पुलिस द्वारा व्यापक सुरक्षा एवं व्यवस्थात्मक इंतज़ाम किए गए हैं नामांकन स्थलों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती, भीड़ नियंत्रण, ट्रैफिक व्यवस्था तथा किसी भी प्रकार की अव्यवस्था को रोकने हेतु विशेष सतर्कता बरती जा रही है। पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी पूरी तत्परता, सजगता एवं निष्ठा के साथ निभा रहे हैं, जिससे नामांकन करने वालों एवं आमजन को किसी प्रकार की असुविधा न हो। इसके साथ ही पुलिस द्वारा चुनाव से संबंधित सभी गतिविधियों पर निगरानी रखी जा रही है समय-समय पर संदिग्ध व्यक्तियों,स्थलों की चेकिंग कर निरीक्षण भी किया जा रहा है।

See also  सीएम धामी ने हरिद्वार में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत लगाया पौधा