उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कांग्रेस नेताओं के साथ सीएम धामी से मुलाकात की। इस दौरान हरिद्वार में किसानों की समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर एक ज्ञापन भी सौंपा। हरीश रावत ने हरिद्वार में किसानों की बर्बाद हुई फसलों का सही मुआवजा देने की मांग की। हरीश रावत के साथ गणेश गोदियाल समेत कई नेता मौजूद रहे। इससे पहले आज दिनभर कांग्रेस ने जमकर धामी सरकार को कोसा। सीएम आवास कूच के जरिये सरकार पर किसान विरोधी होने का आरोप लगाया और शाम होते ही कांग्रेस ने किसानों की मांगों को लेकर सीएम का दरवाजा खटखटाया और जल्द समाधान की उम्मीद की। अब देखना है कि कांग्रेस की मांग पर धामी अमल करते हैं या सिर्फ औपचारिकता निभाते हैं।







More Stories
पीएम के सुझावों पर अमल को लेकर मुख्य सचिव की बैठक
दिल्ली धमाके के बाद रुद्रप्रयाग में पुलिस ने बढ़ाई सतर्कता
दिल्ली धमाके के बाद सीएम धामी ने उत्तराखंड पुलिस को अलर्ट रहने के निर्देश दिए