23 December 2024

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

उत्तराखंड पुलिस का नशा मुक्ति अभियान, एस आई खड़ायत को सम्मान

उत्तराखंड पुलिस का नशा मुक्ति अभियान, एस आई खड़ायत को सम्मान

उत्तराखंड पुलिस के सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह खड़ायत (प्रभारी एसओजी जनपद चम्पावत) को फिक्की सम्मान से किया जाएगा सम्मानित भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ प्रत्येक वर्ष राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले संस्थानों को फिक्की अवार्ड से सम्मानित करता है। इस वर्ष जनपद चम्पावत से उत्तराखंड राज्य पुलिस के चम्पावत के एसआई सुरेन्द्र सिंह खड़ायत प्रभारी एसओजी/एएनटीएफ को चुना गया है

काम का दिखा जबरदस्त असर

ये सम्मान उत्तराखण्ड पुलिस में इससे पूर्व केवल 04 राजपत्रित अधिकारियों को ही प्रदान किया गया है। वर्ष 2022-23 में उनके नेतृत्व में जनपद चम्पावत में 41 नशा तस्करों को गिरफ्तार कर 28.3 किलोग्राम चरस, 2.1किलोग्राम स्मैक बरामद की गई थी। एसआई खड़ायत के नशा तस्करों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई से जनपद में नशे का कारोबार करने वालों में कमी आई है और कई लोग नशे के चंगुल से बाहर आए हैं।

See also  प्रयागराज महाकुंभ में होगा उत्तराखंड का पवेलियन