संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रांतीय आवाहन पर नियमितीकरण नियमावली कट ऑफ डेट 2025 को लेकर चलाया जा रहा अनूठा पौधारोपण आंदोलन आज 388 वें दिन भी जारी रहा। महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुरु रानी के नेतृत्व में पर्यटकों को पौधारोपण कार्यक्रम से जोड़ने के तहत स्लोगन।।
देवभूमि में पर्यटक बनकर आईए ।। पौधारोपण कर पर्यावरण मित्र बनकर जाइए।। के तहत आज उनके नेतृत्व में डीडीहाट के ओगला स्थित हनुमान मंदिर परिसर में समाजसेवी व प्रसिद्ध पराठा विक्रेता राजेश अवस्थी के साथ एक पौधा धरती मां के नाम के तहत पौधारोपण किया। राजेश अवस्थी ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के तहत चलाया जा रहा पौधारोपण आंदोलन सराहनीय है।सभी को वर्तमान मौसम को देखते हुए पौधारोपण करना चाहिए। यह हमारा कर्तव्य भी है और सौभाग्य भी। दिनेश गुरुरानी ने कहा कि उनका पौधारोपण आंदोलन जारी रहेगा।
More Stories
श्रीनगर में पिंजरे में कैद हुआ गुलदार
पौड़ी में पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम
रुद्रप्रयाग में चल रही पुलिस आरक्षी भर्लिती की लिखित परीक्षा