संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रांतीय आवाहन पर नियमितीकरण नियमावली कट ऑफ डेट 2025 को लेकर जारी किया जा रहा राज्य में अनूठा पौधारोपण आंदोलन आज 393 वें दिन भी जारी रहा। महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुरु रानी के नेतृत्व पर्यटकों को पौधारोपण कार्यक्रम से जोड़ने के तहत स्लोगन।। देवभूमि में पर्यटक बनकर आईए ।।
पौधा रोपण कर पर्यावरण मित्र बनकर जाइए ।। के तहत आज उनके नेतृत्व में आज डीडीहाट के नारायण नगर स्थित नारायण स्वामी आश्रम में एक पौधा धरती मां के नाम के तहत पौधारोपण किया। इस कार्यक्रम में नारायण स्वामी आश्रम के व्यवस्थापक दीप चंद्र पांडे नरेंद्र सिंह भी उपस्थित रहे गुरुरानी ने कहा कि उनका पौधारोपण आंदोलन जारी रहेगा।

More Stories
बर्फबारी के बाद केदारनाथ धाम का भव्य नजारा, सुरक्षा में डटे आईटीबीपी के जवान
रुद्रप्रयाग में जबरदस्त बर्फबारी से मुश्किल बढ़ी
शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के मुद्दे पर डोईवाला में कांग्रेस का मौन उपवास