पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने जिला पंचायत अध्यक्ष आरक्षण को लेकर सरकार पर निशाना साधा है। साथ ही कांग्रेस नेता प्रीतम सिंह का एक बार फिर खुलकर समर्थन किया है। पूर्व सीएम ने कहा देहरादून जिला पंचायत अध्यक्ष सीट को महिलाओं के लिए आरक्षित करना समस्त नियमों और पंचायती राज कानून के प्राविधानों पर चोट है। यह किसी भी अनुक्रमांक के आधार पर देहरादून की सीट महिला आरक्षित नहीं हो सकती है। यह आरक्षण एक नौजवान को जो हाईली क्वालिफाइड नौजवान है, जो कहीं भी बहुत अच्छी नौकरी पा सकता है। उस #नौजवान ने निर्णय लिया कि मैं जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ूं
और उसके चुनाव लड़ने के निर्णय तथा उसकी जीत से सरकार इतना घबरा गई। उन्होंने इस घबराहट में कि कहीं यह नौजवान जिला पंचायत का अध्यक्ष न हो जाए, नियम प्रक्रियाओं को ताक पर रखकर जिला पंचायत की सीट को महिला के लिए आरक्षित कर दिया। ये आरक्षण तुम्हारे हाथ में था, लेकिन जन जागरण हमारे हाथ में है। कांग्रेस यह देहरादून की चुनौती को पूरे राज्य भर में लेकर के चलेगी और संघर्ष आयोजित करेगी। इंतजार करिए आने वाले दिनों का।

More Stories
राज्य स्थापना दिवस पर पिथौरागढ़ में भी हुए कार्यक्रम
पिथौरागढ़ में नैनी सैनी हवाई अड्डे के अधिग्रहण को लेकर करार
कांग्रेस भवन में मनाया गया राज्य स्थापना का रजत जयंती समारोह