9 November 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य से मिला राजकीय शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य से मिला राजकीय शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल

बाजपुर कैंप कार्यालय पर शिक्षक संघ ने नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य को ज्ञापन सौंपा। यशपाल आर्य ने साफ किया कि वो राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड द्वारा रखी गई न्यायोचित मांगों का पूर्ण समर्थन करते हैं। शिक्षकों की मुख्य मांगें शत-प्रतिशत पदोन्नति, प्रधानाचार्य पदों पर सीधी भर्ती का निरस्तीकरण, और वार्षिक स्थानांतरण सहित 30 सूत्रीय मांगें हैं । वर्तमान में 5% से भी कम विद्यालयों में प्रधानाचार्य कार्यरत हैं, और अधिकांश विद्यालयों में शिक्षक प्रभारी के रूप में कार्य कर रहे हैं। सरकार की हठधर्मिता के कारण सभी प्रभारी प्रधानाचार्यों ने अपना प्रभार त्याग दिया है, जिससे शिक्षा व्यवस्था प्रभावित हुई है । यशपाल आर्य ने कहा कि ये आंदोलन अब शिक्षकों के मान-सम्मान और स्वाभिमान से जुड़ गया है, और शिक्षक आमरण अनशन जैसे कड़े कदम उठाने के लिए तैयार हैं।यह आंदोलन उत्तराखंड भर में फैल चुका है, जिसमें शिक्षकों की हड़ताल के कारण उत्तराखंड बोर्ड की सुधार उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन ठप पड़ा है, जिससे लगभग 19,000 छात्र-छात्राओं का भविष्य अधर में लटक गया है । लेकिन सरकार ने अभी तक कोई गंभीरता नहीं दिखाई है| मैं राज्य सरकार से अपेक्षा करता हूं कि शिक्षक संघ की सभी न्यायोचित मांगों पर शीघ्र एवं सकारात्मक निर्णय लिया जाए।

See also  पिथौरागढ़ पुलिस ने मढ़ खड़ायत में चोरी का खुलासा किया, आरोपी गिरफ्तार