9 November 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

महात्मा गांधी और शास्त्री जयंती पर पिथौरागढ़ में दी गई श्रद्धांजलि

महात्मा गांधी और शास्त्री जयंती पर पिथौरागढ़ में दी गई श्रद्धांजलि

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री की जयंती जनपद पिथौरागढ़ में हर्षोल्लास एवं श्रद्धा के साथ मनाई गई। इस अवसर पर जनपद के समस्त शासकीय एवं अशासकीय संस्थानों, कार्यालयों तथा विद्यालयों में ध्वजारोहण किया गया एवं महापुरुषों के चित्रों पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।

कार्यक्रमों की श्रृंखला में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व शास्त्री के जीवन मूल्यों—सत्य, अहिंसा, शांति एवं स्वच्छता पर प्रकाश डाला गया तथा उपस्थित जनों को इन मूल्यों के पालन की शपथ दिलाई गई। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं उनके परिजनों को इस अवसर पर सम्मानित किया गया। विद्यालयों में प्रभात फेरी, निबंध लेखन, वाद-विवाद प्रतियोगिताएं तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।

See also  सीएम धामी ने पंतनगर में किया कृषक सम्मेलन का उद्घाटन

जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में गांधी जी एवं शास्त्री जी के चित्रों पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा सत्य, अहिंसा, शांति एवं स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर जनपद के समस्त विभागीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

मुख्य कार्यक्रम जनपद मुख्यालय स्थित गांधी चौक पर आयोजित किया गया, जहाँ सर्वधर्म सभा का आयोजन हुआ। डीडीहाट के माननीय विधायक बिशन सिंह चुफाल द्वारा गांधी जी के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान, उनके सिद्धांतों तथा शास्त्री जी के देशहित में किए गए कार्यों—विशेषकर ‘जय जवान, जय किसान’ के उद्घोष—पर विस्तृत प्रकाश डाला गया।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी योगेन्द्र सिंह, उप जिलाधिकारी सदर मनजीत सिंह, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र कविता भगत,अधिशासी अधिकारी नगर निगम राजदेव जायसी,तहसीलदार विजय गोस्वामी,जनपद के गणमान्य नागरिक एवं विभिन्न धर्मों के प्रतिनिधियों द्वारा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। स्कूली बच्चों ने देशभक्ति गीतों एवं गांधी जी के प्रिय भजनों का भावपूर्ण प्रस्तुतिकरण किया। अपर जिलाधिकारी द्वारा उपस्थितजनों को सत्य, अहिंसा, शांति, स्वच्छता तथा लोकतांत्रिक अधिकारों के प्रयोग की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम के अंतर्गत चरखे से कताई-बुनाई का भी आयोजन किया गया।

See also  सीएम धामी ने शहीद राज्य आंदोलनकारियों को दी श्रद्धांजलि

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी योगेन्द्र सिंह व उपजिलाधिकारी सदर मनजीत सिंह ने कहा कि गांधी जी का जीवन हमें सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है, वहीं शास्त्री जी का जीवन विपरीत परिस्थितियों में धैर्य व साहस के साथ आगे बढ़ने का संदेश देता है।

पूर्वाह्न में जिलाधिकारी द्वारा कलेक्ट्रेट प्रांगण में ध्वजारोहण किया गया। इसके अतिरिक्त जिला प्रशासन द्वारा जिला चिकित्सालय, महिला चिकित्सालय, महिला कार्यशाला एवं बंदीगृह में फल वितरण किया गया। साथ ही लंदन फोर्ट में गांधी जी के चित्रों की प्रदर्शनी तथा उनके प्रिय भजनों का प्रसारण भी किया गया।