10 November 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

ऋषिकेश में कांग्रेस ने दी महात्मा गांधी और लालबहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि

ऋषिकेश में कांग्रेस ने दी महात्मा गांधी और लालबहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर रेलवे रोड स्थित कांग्रेस भवन में उनके चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी व उत्तराखंड आंदोलन के लिए दिल्ली जा रहे आंदोलनकारियों पर तत्कालीन सरकार द्वारा मुजफ्फरनगर गोलीकांड में शहीद हुए आंदोलनकारियों को 2 मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी ।

कांग्रेस नेता जयेन्द्र रमोला एवं प्रदेश सचिव महिला कांग्रेस मधु जोशी ने कहा कि महात्मा गांधी एक ऐसे व्यक्तित्व जिनके प्रयासों के कारण स्वतंत्रता का आंदोलन खड़ा हुआ और उनकी बातों से प्रेरित होकर देश के हर प्रांत हर घर से लोग स्वतंत्रता की इस मुहिम में जुड़े जिस कारण अंग्रेजों को भारत छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा वहीं दूसरी और लाल बहादुर शास्त्री जी एक ऐसा नाम जिन्होंने आजाद भारत के विकास के लिए एक ऐतिहासिक प्रयास किये वह देखने में जितने सरल एवं सौम्य थे उनकी दृढ़ शक्ति इतनी ही प्रबल थी उन्हीं की प्रेरणा से भारतीय सेना लाहौर तक पहुंच गई थी वह जितना सेना के जवानों के प्रति आदर रखते थे उतना ही देश के किसान भी उनके हृदय के करीब थे उन्होंने जय जवान जय किसान का नारा देश को दिया l

See also  सीएम धामी ने शहीद राज्य आंदोलनकारियों को दी श्रद्धांजलि

रमोला ने कहा कि अगर हम प्रदेश सृजन में हुऐ बलिदानों को याद करेंगे तो मुजफ्फरनगर गोली कांड जनरल डायर की याद दिलाता है जिस प्रकार तत्कालीन प्रदेश सरकार ने बर्बरतापूर्ण बेकसूर आंदोलनकारियों की हत्या कर मातृ शक्ति की अस्मिता से खिलवाड़ किया वो बड़ा दुर्भाग्य पूर्ण था । उन सभी आंदोलनकारियों का बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता हम उनको भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं ।

नवनिर्वाचित छात्रसंघ महासचिव अभिषेक त्रिशूलिया व नवनिर्वाचित छात्रसंघ उपाध्यक्ष आयुष तड़ियाल ने कहा कि आज हमारे देश की 2 ऐसी महानतम हस्तियों की जयंती है जिनका देश की स्वतन्त्रता और देश को संवांरने में बहुत बड़ा योगदान है ऐसे महापुरुषों के बारे में कुछ कहना भी सूरज को दिया दिखाने के बराबर है आज की युवा पीढ़ी को ऐसे महापुरुषों के बारे में पढना और उनके बारे में जानने की बहुत आवश्यक है जिससे हम अपने व्यक्तित्व का बखूबी निर्माण कर सकें l

See also  पिथौरागढ़ पुलिस ने मढ़ खड़ायत में चोरी का खुलासा किया, आरोपी गिरफ्तार

कार्यक्रम में संगठन महामंत्री ऋषि सिंघल, मदन मोहन शर्मा, अरविन्द जैन, राजेन्द्र कोठारी, ललित मोहन मिश्र, सुमित चौधरी, पुरंजय राजभर, युंका ज़िलाध्यक्ष सन्नी प्रजापति, मधु जोशी, जगजीत सिंह जग्गी, भूपेन्द्र राणा, मुकुल शर्मा, छात्रसंघ उपाध्यक्ष आयुष तडियाल, छात्रसंघ महासचिव अभिषेक त्रिसुलिया, आदित्य झा, रॉबिन सिंह, दीपक जैन सहित कई कांग्रेसजन मौजूद थे ।