अग्निवीर भर्ती के खिलाफ उत्तराखंड कांग्रेस के पूर्व सैनिक विभाग का आंदोलन जारी है। आज कर्नल आर आर नेगी की अगुवाई में लैंसडौन के बाद भारी वर्षा के बीच जहरीखाल में जनसभा की गई । इसके बाद गुमखाल में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और कांग्रेस महासचिव आनंद सिंह रावत भी आंदोलन में शामिल हुए।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कर्नल नेगी और उनकी टीम की सराहना करते हुए धन्यवाद किया। कर्नल आर आर नेगी ने सभी स्थानीय जनता को अग्निवीर भर्ती से देश की सुरक्षा और प्रदेश के युवाओं के रोज़गार में हो रहे दुष्प्रभाव की जानकारी दी और भारी बारिश के बावजूद बड़ी संख्या में मौजूदगी दर्ज कराने और अभियान को समर्थन देने के लिए धन्यवाद किया। अंत में भारत माता की जयकार की गूंज ने वातावरण में जोश का माहौल देखने को मिला।

More Stories
पिथौरागढ़ पुलिस ने मढ़ खड़ायत में चोरी का खुलासा किया, आरोपी गिरफ्तार
सीएम धामी ने राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दीं
रुद्रप्रयाग में राज्य आंदोलनकारियों को किया गया सम्मानित