मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन की अध्यक्षता में सचिव समन्वय तथा जनपद से संबंधित मुद्दों के समाधान की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस दौरान प्रदेश के विकास से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर व्यापक विचार-विमर्श किया गया। जनपदों से संबंधित विकास कार्यों से जुड़े विभिन्न मुद्दों के समाधान के संबंध में मुख्य सचिव द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
मुख्य सचिव ने सभी जनपद के अधिकारियों को निर्देश दिए कि आवारा कुत्तों के समुचित प्रबंधन के संबंध में दिए गए निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करें। मुख्य सचिव ने कहा कि हेलीपैड के संबंध में जहां-जहां कॉर्डिनेट में भिन्नता आ रही है, उसका मौका मुआयना करते हुए वास्तविक मेजरमेंट के अनुसार रिपोर्ट प्रेषित करें।
मुख्य सचिव ने सड़कों को गड्ढामुक्त करने तथा इसके सुधारीकरण के संबंध में निर्देशित किया कि यदि कहीं पर इस संबंध में कोई समस्या हो तो ऐसे मार्गों का मौका मुआयना करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
उन्होंने कहा कि यदि किसी जनपद में जेसीबी संचालकों के आपदा प्रबंधन से संबंधित कोई भुगतान अवशेष है तो उसका तुरंत भुगतान करना सुनिश्चित करें तथा यदि धनराशि उपलब्ध नहीं है तो इसका आपदा प्रबंधन विभाग को प्रस्ताव प्रेषित करें।
मुख्य सचिव ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं के सुधारीकरण से संबंधित प्रस्तावों को शासन को प्रेषित करें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की घोषणाओं को पूरा करने हेतु यदि विभाग के पास बजट की उपलब्धता है, तो पहले उसका सदुपयोग करें। यदि अतिरिक्त धनराशि की जरूरत है तभी प्रस्ताव बनाएं।

More Stories
चमोली के गोविंदघाट रेंज के जंगलों में आग
गोरखा समाज को लेकर अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल, प्रीतम सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस ने SSP देहरादून से की शिकायत
पिथौरागढ़ के देव सिंह मैदान में शुरू हुआ निर्माण कार्य, सीएम धामी ने की थी घोषणा