15 January 2026

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

सीएम धामी ने लॉन्च किया आदर्श चंपावत का लोगो

सीएम धामी ने लॉन्च किया आदर्श चंपावत का लोगो

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टनकपुर, जिला चम्पावत में आयोजित सहकारिता मेले के अवसर पर ‘आदर्श चम्पावत’ लोगो का विधिवत विमोचन किया।

यह लोगो मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की दूरदृष्टि और परिकल्पना पर आधारित है, जिसके माध्यम से चम्पावत को शासन, विकास, जनसहभागिता और पर्यावरणीय संतुलन का ‘मॉडल जिला’ बनाने की दिशा में ठोस कदम बढ़ाया जा रहा है।

लोगो के केंद्र में दर्शाया गया मंदिर चम्पावत की प्राचीन सांस्कृतिक और धार्मिक धरोहर का प्रतीक है। यह संदेश देता है कि विकास की यात्रा में हमारी आस्था, परंपरा और गौरवशाली इतिहास सदैव मूल आधार रहेंगे।

लोगो में दर्शायी गई हरियाली और पर्वतीय आभा इस क्षेत्र की प्राकृतिक सुंदरता और पर्यावरणीय समृद्धि को दर्शाती है। यह संकेत देती है कि “आदर्श चम्पावत” का विकास सतत, पर्यावरण-सम्मत और प्रकृति-संरक्षण आधारित होगा।

See also  गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर डीएम चमोली की बैठक

लोगों में दर्शाए यांत्रिक पहिए (गियर) जिले में बढ़ते औद्योगिक और तकनीकी नवाचार के प्रतीक हैं। यह इंगित करता है कि सरकार का उद्देश्य केवल पारंपरिक विकास नहीं, बल्कि रोजगार, स्टार्टअप, उद्यमिता और तकनीकी प्रगति को भी प्रोत्साहित करना है।

नदी में राफ्टिंग करते युवा, यह दृश्य एडवेंचर टूरिज़्म, युवा सशक्तिकरण और खेल भावना का प्रतीक है। यह मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी की उस सोच को दर्शाता है, जिसमें युवा शक्ति को विकास की मुख्यधारा में जोड़कर आत्मनिर्भर चम्पावत के निर्माण की परिकल्पना की गई है।

दोनों ओर खिले पुष्प, सौंदर्य, शांति, संतुलन और सामाजिक समरसता के प्रतीक हैं। यह इंगित करते हैं कि विकास तभी “आदर्श” कहलाएगा जब वह संवेदनशील, समावेशी और मानवीय मूल्यों पर आधारित होगा।

See also  बागेश्वर के गरुड़ में कांग्रेस का मशाल जुलूस, अंकिता भंडारी को इंसाफ दिलाने की मांग, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी रहे मौजूद

चारों ओर अंकित ऐपण कला चम्पावत की समृद्ध लोक संस्कृति और पारंपरिक हस्तशिल्प की पहचान है। यह दर्शाती है कि “आदर्श चम्पावत” की आत्मा उसकी सांस्कृतिक जड़ें और लोक कला की जीवंतता में निहित है।

“आदर्श चम्पावत” का लोगो माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी की परिकल्पना, दृष्टिकोण और प्रतिबद्धता का सजीव प्रतीक है। यह उस संतुलित विकास मॉडल का प्रतिनिधित्व करता है, जहां संस्कृति की जड़ें मज़बूत हैं, प्रकृति की हरियाली संरक्षित है, तकनीक की प्रगति सतत है, और युवाओं की ऊर्जा विकास की आधारशिला है।

यही चार स्तंभ मिलकर “आदर्श चम्पावत” को उत्तराखण्ड ही नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए एक प्रेरणादायक मॉडल जिला बनाने की दिशा में अग्रसर कर रहे हैं।