उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बूथ अध्यक्ष बनने की इच्छा जताई है। हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर लिखा है नये अध्यक्ष और चुनाव प्रचार अभियान समिति के अध्यक्ष के कार्यभार ग्रहण करने के बाद की परिस्थितियों पर आज सुबह पानी की चुस्कियाँ लेते-लेते मेरे दिमाग में एक प्रश्न घूमने लगा कि अब मुझको कहां से अपना काम प्रारंभ करना चाहिए? नये अध्यक्ष पदभार ग्रहण कर चुके हैं। चुनाव अभियान समिति और चुनाव प्रबंधन समिति के अध्यक्ष भी अपना पदभार ग्रहण कर चुके हैं तो मेरी सोच में यह आया कि अब इस नई टीम के साथ हमको कहाँ से काम करने के लिये अपने आपको प्रस्तुत करना चाहिए?
बहुत सारे स्तरों पर मैंने अपने को खपाने का प्रयास किया तो अचानक मेरे मन में ध्यान आया कि हरीश रावत इतने वर्षों से ऊपर तो तुम कुछ न कुछ कर ही रहे हो, क्यों नहीं इस बार अपने को ग्रास रूट से काम करने के लिए प्रस्तुत करते हो और मैंने तय किया कि मैं अपने, उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष जी से आग्रह करूं कि मुझे धर्मपुर क्षेत्र में, वैसे मैं आजकल डिफेंस कॉलोनी में रहता हूँ, लेकिन धर्मपुर क्षेत्र में जहाँ मेरा नाम दर्ज है, जिस बूथ में मुझे उस बूथ का बूथ अध्यक्ष बना दें। एक बार मैं बूथ पर अपनी काबिलियत सिद्ध करना चाहता हूँ, साथ-साथ अपने गाँव के बूथ पर भी चाहता हूं कि कांग्रेस मजबूत हो, वहां के लिए मैं अपने भाई जगदीश रावत का नाम प्रस्तावित कर रहा हूं कि उन्हें बूथ का अध्यक्ष बना दीजिए ताकि मैं भी अपने भाई के माध्यम से मोहनरी गाँव के बूथ पर भी कुछ काम कर सकूं। देखता हूँ इस नई जिम्मेदारी को मैं ठीक से निभा पाऊंगा या नहीं निभा पाऊंगा? अभी समय है अगले 4-5 महीने ट्रायल कर लेता हूँ।

More Stories
चमोली के गोविंदघाट रेंज के जंगलों में आग
गोरखा समाज को लेकर अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल, प्रीतम सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस ने SSP देहरादून से की शिकायत
पिथौरागढ़ के देव सिंह मैदान में शुरू हुआ निर्माण कार्य, सीएम धामी ने की थी घोषणा