26 November 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

पिटकुल की बैठक में अहम मुद्दों पर चर्चा

पिटकुल की बैठक में अहम मुद्दों पर चर्चा

उत्तराखण्ड सचिवालय परिसर में आज मुख्य सचिव/ अध्यक्ष, PTCUL आनन्द बर्द्धन की अध्यक्षता में PTCUL की 104वीं निदेशक मण्डल की बैठक आयोजित हुई। इस मौके पर प्रस्तावों पर चर्चा कर सहमति प्रदान की गयी।

निदेशक मण्डल द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 हेतु “Statutory Auditor” की नियुक्ति सम्बन्धी प्रस्ताव पर अनुमोदन प्रदान किया गया। विद्युत नियामक आयोग में दाखिल किये जाने हेतु ‘‘पिटकुल एवं प्रान्तीय भार निस्तारण केन्द्र के वित्तीय वर्ष 2024-25 Truing up, वर्ष 2025-26 हेतु Annual Performance Review एवं वर्ष 2026-27 हेतु Annual Revenue Requirement सम्बन्धी प्रस्ताव पर निदेशक मण्डल द्वारा अनुमोदन प्रदान किया गया।

निदेशक मण्डल ने Revised DPR for Establishment of Next Generation Security Operation center and Network Operation Centre at SLDC, Uttarakhand” ने अनुमोदन प्रदान किया।

See also  चौखुटिया में ऑपरेशन स्वास्थ्य शुरू करने वाले भुवन सिंह कठायत लापता

केन्द्रीय विद्युत प्राधिकरण द्वारा उत्तराखण्ड राज्य के पारेषण तन्त्र के रिसोर्स एडिक्वेसी प्लान से सम्बन्धित प्रस्ताव की विधिवत समीक्षा करते हुए वर्ष 2034-35 तक पिटकुल का रिसोर्स एडिक्वेसी प्लान निर्गत कर दिया गया है, जिस पर निदेशक मण्डल में चर्चा के दौरान निर्देश प्रदान किये गये कि उक्त पर प्रमुख सचिव (ऊर्जा) से विस्तृत चर्चा के उपरान्त प्राप्त हुये मार्गदर्शन के अनुसार ऑडिट कमेटी एवं निदेशक मण्डल के समक्ष प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया।

400/220/132/33 KVAIS Sub Station, खुरपिया फार्म, किच्छा ( ऊधमसिंह नगर) एवं लीलो के निर्माण सम्बन्धी प्रस्ताव और Augmentation of 220/132/33 kV Substation पंतनगर के भार वृद्धि संबंधित प्रस्ताव पर निदेशक मण्डल ने प्रमुख सचिव (ऊर्जा) की अध्यक्षता में सचिव (वित्त), MD, SIDCUL एवं MD, PTCUL को संयुक्त रूप से 26 नवंबर 2025 को विस्तृत चर्चा करने के लिए कहा। तत्पश्चात उनसे प्राप्त हुए मार्गदर्शन के अनुसार पुनः ऑडिट कमेटी एवं निदेशक मण्डल के समक्ष प्रस्ताव प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया।

See also  राम मंदिर के शिखर पर फहराई गई धर्म ध्वजा, देहरादून बीजेपी दफ्तर में जश्न

निदेशक मण्डल द्वारा 400 KV पुहाना-मुजफ्फरनगर लाइन के 400 KV GIS Substation रूड़की पर लीलो लाईन हेतु निविदा आवंटन, 132 kV Substation माजरा में क्षमता वृद्धि हेतु नये 80 MVA Transformer को स्थापित करने तथा ऋण अनुबन्ध सम्बन्धी प्रस्तावों में से 11 प्रस्तावों को REC और 01 प्रस्ताव को PFC से अनुबंध करने हेतु अनुमोदन प्रदान किया गया। बैठक में अपर सचिव (ऊर्जा), डॉ. अहमद इकबाल, स्वतंत्र निदेशक एन. रविशंकर व पराग गुप्ता, MD, PTCUL पी.सी. ध्यानी और MD, UJVNL संदीप सिंघल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। इसके साथ ही स्वतंत्र निदेशक अरविन्द बड़थ्वाल ने virtual प्रतिभाग किया।