राजीव गांधी कॉम्प्लेक्स देहरादून में बुधवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लालचंद शर्मा और पूर्व विधायक राजकुमार के नेतृत्व में 26/11 हमलों के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन रखकर देश की सुरक्षा में बलिदान देने वाले वीरों को नमन किया।
इसी अवसर पर कांग्रेसजनों ने राज्य आंदोलनकारी एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री स्व. दिवाकर भट्ट के निधन पर भी गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। कार्यकर्ताओं ने कहा कि दिवाकर भट्ट एक संघर्षशील, ईमानदार और जनहित के लिए सदैव अग्रणी रहने वाले नेता थे, जिनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा।
पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने कहा कि “26/11 के शहीद देश की धरोहर हैं। उनका बलिदान हमेशा प्रेरणा देगा। दिवाकर भट्ट जी का निधन उत्तराखंड की जनता के लिए अपूरणीय क्षति है।”
पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि “मुंबई हमलों के शहीदों ने देश की सुरक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया। वहीं दिवाकर भट्ट जी ने राज्य आंदोलन और जनसेवा में महत्वपूर्ण योगदान दिया। हम उनके संघर्ष को नमन करते हैं।” कार्यक्रम में कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस अवसर पर प्रवीण त्यागी सुनील कुमार , पार्षद अर्जुन सोनकर, प्रमोद गुप्ता,विनोद ध्यानी, राम कपूर, हरि प्रसाद शर्मा, सोम प्रकाश वाल्मीकि, अजीत सिंह, चमन लाल, शाहिद, रजत, राशिद, आरिफ,शमी रिंकू, राहुल कुमार, प्रवीण कुमार ,जसपाल आदि शामिल थे.

More Stories
सीएम धामी ने हल्किद्वानी में किया सहकारिता मेले का उद्घाटन
हरीश रावत और धीरेंद्र प्रताप ने दिवाकर भट्ट को दी श्रद्धांजलि
मुख्य सचिव ने पूंजी निवेश के मुद्दे पर की बैठक