25 December 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

टिहरी में बीजेपी की जिला इकाई की बैठक

टिहरी में बीजेपी की जिला इकाई की बैठक

टिहरी भारतीय जनता पार्टी की बैठक रविवार को पार्टी कार्यालय में हुई। इस बैठक में जिला पदाधिकारियों और मंडल पदाधिकारियों ने भाग लिया। आगामी संगठनात्मक कार्यक्रमों, भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी वर्ष और वीर बाल दिवस के आयोजनों पर विस्तृत चर्चा की गई।

कार्यकम में जिलाध्यक्ष उदय रावत ने आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 25 दिसंबर को अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती “सुशासन दिवस” के रूप में मनाई जाएगी। जन्म शताब्दी वर्ष के तहत प्रत्येक मंडल में महापुरुषों की प्रतिमाओं की साफ-सफाई और दीप प्रज्ज्वलन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित होंगी। आर्थिक प्रकोष्ठ के सह संयोजक राजेश्वर पैन्यूली ने जिला अध्यक्ष उदय रावत, प्रदेश मंत्री नलिन भट्ट और युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष मनीष राणा का शॉल उड़ाकर सेम मुखेम का फोटो भेंट किया। 26 दिसंबर को साहिबजादों बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह की बहादुरी की सराहना की और कम उम्र में उनके बलिदान को बाल दिवस के रूप में मानाया जाएगा. CA राजेश्वर पैन्यूली ने कार्यक्रम को सफल बनाने का प्रण लिया. उन्होंने कहा कि युवाओं में हर क्षेत्र में दुनिया का नेतृत्व करने की शक्ति है। कार्यक्रम में जनपद के सभी मंडल अध्यक्ष, मंडल प्रभारी सहित कई प्रतिनिधि मौजूद रहे।

See also  कांग्रेस प्रवक्ता प्रतिमा सिंह ने की दुष्यंत कुमार गौतम और विधायक रेणु बिष्ट पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग