महिला कांग्रेस कमेटी उत्तराखंड की नवनियुक्त आब्ज़र्वर पूनम पंडित जी के प्रथम बार उत्तराखंड आगमन पर आज राजीव भवन, प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय देहरादून में प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी द्वारा उनका हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।

इस अवसर पर प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष ज्योति रौतेला, प्रदेश पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष एवं बड़ी संख्या में महिला कार्यकर्ता उपस्थित रहीं। सभी ने पुष्पगुच्छ भेंट कर पूनम पंडित का स्वागत किया।
इस मौके पर पूनम पंडित ने अपने संबोधन में कहा कि “उत्तराखंड महिला कांग्रेस में अपार संभावनाएं हैं। संगठन को जमीनी स्तर पर और अधिक मजबूत करना, महिलाओं की समस्याओं को प्रमुखता से उठाना तथा कांग्रेस की विचारधारा को हर वर्ग तक पहुंचाना मेरी प्राथमिकता रहेगी। सभी कार्यकर्ताओं के सहयोग से संगठन को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का प्रयास किया जाएगा।” प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष ज्योति रौतेला जी ने अपने बयान में कहा कि पूनम पंडित का अनुभव और मार्गदर्शन उत्तराखंड महिला कांग्रेस के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण सिद्ध होगा। उनके नेतृत्व में संगठन को नई दिशा, नई ऊर्जा और मजबूती मिलेगी। हम सभी उनके साथ मिलकर महिला सशक्तिकरण एवं संगठन विस्तार के लिए समर्पित भाव से कार्य करेंगे।” प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी ने विश्वास व्यक्त किया कि पूनम पंडित जी के मार्गदर्शन में उत्तराखंड में महिला कांग्रेस संगठन और अधिक सशक्त होकर जनहित के मुद्दों को मजबूती से उठाएगा।

More Stories
अंकिता केस में हो रहे नए खुलासे, लेफ्ट ने सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में सीबीआई जांच की उठाई मांग
देहरादून के सहकारिता मेले में शामिल हुए सीएम धामी
कुमाऊं रेजिमेंट सेंटर में सीएम धामी