11 November 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

उद्यान विभाग में घपला, बीजेपी विधायक प्रमोद नैनवाल बोले बदनाम करने की नीयत से रची जा रही साजिश, सबको करेंगे बेनकाब

उद्यान विभाग में घपला, बीजेपी विधायक प्रमोद नैनवाल बोले बदनाम करने की नीयत से रची जा रही साजिश, सबको करेंगे बेनकाब

उत्तराखंड में रानीखेत से बीजेपी विधायक डॉक्टर प्रमोद नैनवाल ने उद्यान विभाग में घोटाले के आरोपों को सिरे से खारिज किया है। प्रमोद नैनवाल ने साफ किया है कि इस मामले में उनका नाम जबरन घसीटा जा रहा‌ है और उनके विरोधी बदनाम करने की नीयत से साजिश रच रहे हैं। डॉ. प्रमोद नैनवाल ने याचिकाकर्ता दीपक कगरेती पर भी कई सवाल उठाए हैं। डॉ. नैनवाल ने कहा कि उद्यान विभाग की स्कीम के तहत उनकी पैतृक जमीन पर पौधे लगाए गए हैं और आज भी 90% से ज्यादा पौधे जीवित हैं। बीजेपी विधायक ने चुनौती देते हुए ये भी कहा कि अगर किसी को संदेह है तो वो जाकर पौधे देख सकता है। विधायक ने कहा कि घोटाले का कोई सवाल नहीं है और बेबुनियाद आरोपों पर वो ज्यादा ध्यान नहीं देते। डॉ. नैनवाल ने ये भी कहा कि उनकी कोशिश पहाड़ से पलायन रोकने के लिए सरकार की ओर से की जा रही कोशिशों को जनजन तक पहुंचाने की है और इसके लिए वो लगातार काम करते रहेंगे। प्रमोद नैनवाल ने ये भी साफ किया है कि साजिश करने वालों को वो जल्द ही बेनकाब करेंगे। डॉ. प्रमोद नैनवाल 2022 में पहली बार विधायक चुने गए उन्होंने रानीखेत से तत्कालीन विधायक और मौजूदा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा को हराकर जीत हासिल की थी।

See also  पीएम मोदी ने उत्तराखंड को दी 8 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की सौगात

उद्यान विभाग में घोटाले की सीबीआई जांच के आदेश

नैनीताल हाईकोर्ट ने कल ही पूरे घोटाले की सीबीआई जांच का आदेश दिया है। मामले में उद्यान विभाग के पूर्व डायरेक्टर हरविंदर बावेजा की मुश्किलें बढ़ गई हैं। कोर्ट ने साफ कहा है कि जांच अब सीबीआई करेगी। हरविंदर बावेजा पर पौधे खरीदने समेत कई मामलों में भ्रष्टाचार का आरोप है। धामी सरकार की पहल पर ही मामले की एसआईटी जांच शुरू हुई और अब सीबीआई जांच होगी। कोर्ट ने ये भी कहा है कि इस केस से जुड़े जितने भी दस्तावेज उत्तराखंड की जांच एजेंसी के पास हैं वो सभी सीबीआई को सौंपे।

 

उत्तराखंड हाईकोर्ट ने अपने आदेश में साफ किया है कि इस मामले की जांच सीबीआई से कराई जाए. साथ ही कोर्ट ने राज्य सरकार को आदेश दिया है कि वो इस केस में सीबीआई का पूरा सहयोग करे. इसके अलावा कोर्ट ने अपने फैसले में रानीखेत से बीजेपी विधायक प्रमोद नैनवाल और उनके भाई का भी जिक्र किया है।

See also  भाषण में पीएम ने किया गढ़वाली और कुमाऊंनी का इस्तेमाल

याचिकाकर्ता के वकील की दलील

याचिकाकर्ता दीपक कगरेती के वकील ने विनय कुमार ने कोर्ट को बताया कि इस घोटाले में राज्य का राजनीतिक वर्ग भी शामिल है। विनय कुमार ने इसमें तत्कालीन कार्यवाहक मुख्य उद्यान अधिकारी, भीमताल राजेंद्र कुमार सिंह के जवाबी हलफनामे का हवाला दिया और जवाबी हलफनामे में दायर दस्तावेज पर अदालत का ध्यान आकर्षित किया. विनय कुमार ने कोर्ट को बताया कि उस दस्तावेज में 2022-2023 के दौरान हॉर्टिकल्चर मोबाइल टीम, बेतालघाट द्वारा विभिन्न किसानों को सेब के क्लोनल रूट स्टॉक जारी करने को दर्शाने वाली एक टेबल है. उनका कहना है कि मोबाइल टीम द्वारा वितरित 3100 क्लोनल रूट स्टॉक में से 2402 केवल एक ही व्यक्ति यानी सतीश नैनवाल को वितरित किए गए जो मौजूदा विधायक डॉ. प्रमोद नैनवाल के भाई भी हैं। विनय कुमार ने ये भी बताया कि इसके लिए जांच जरूरी है कि क्या इतनी बड़ी संख्या में क्लोनल रूट स्टॉक वास्तव में सतीश नैनवाल को आवंटित किए गए थे, क्योंकि इतनी बड़ी संख्या में पौधे लगाने के लिए सतीश नैनवाल और उनके परिवार के पास पर्याप्त जमीन नहीं थी. उनका कोर्ट को बताया कि डॉ. प्रमोद नैनवाल ने भी एक पत्र जारी किया है, जिसमें उन्होंने ये प्रमाणित किया है कि उनकी जमीन पर जो सेब और कीवी के क्लोनल रूट स्टॉक लगाए गए हैं वो सुरक्षित और संरक्षित हैं, साथ ही उच्च क्वालिटी वाले हैं।

See also  देहरादून में पर्यटन विभाग के कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम धामी

क्या है मामला?

इस मामले में याचिकाकर्ता दीपक कगरेती ने आरोप लगाया है कि उद्यान विभाग में लाखों का घपला हुआ है। आरोप है कि उद्यान विभाग में फल और दूसरी प्रजातियों के पौधे खरीदने में अनियमितता की गई है।

विपक्ष के निशाने पर गणेश जोशी

उद्यान विभाग में घोटाले की सीबीआई जांच का आदेश आने के साथ ही कांग्रेस ने कृषि मंत्री गणेश जोशी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। गणेश जोशी इन दिनों मैक्सिको में हैं और उत्तराखंड में उनका इस्तीफा मांगा जा रहा है। कांग्रेस का आरोप है कि मंत्री की अनदेखी और लापरवाही की वजह से ही एक अधिकारी ने भ्रष्टाचार करने की हिम्मत की। कांग्रेस अब बीजेपी सरकार के खिलाफ भी हमलावर है।