उत्तराखंड में दायित्व पाने का इंतजार कर रहे बीजेपी के कुछ और नेताओं को दीपावली से पहले तोहफा मिल सकता है। संगठन स्तर पर इसकी हलचल बढ़ गई है। उत्तराखंड बीजेपी अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने आज उत्तराखंड बीजेपी प्रभारी दुष्यंत गौतम से दिल्ली में मुलाकात की। इस दौरान लोकसभा चुनाव की तैयारी, संगठन के आगे का रोडमैप समेत तमाम सियासी पहलुओं पर चर्चा हुई। इसके अलावा दायित्व बांटे जाने को लेकर भी दोनों नेताओं के बीच लंबी बातचीत हुई।
माना जा रहा है कि जल्द ही दूसरी लिस्ट जारी हो सकती है। महेंद्र भट्ट ने बीते तीन महीने का संगठन के काम का पूरा ब्योरा भी प्रभारी के सामने रखा और अगले तीन महीनों में होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी भी दी।
लोकसभा चुनाव की तैयारी तेज
बीजेपी ने अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी तेज कर दी है। इसके लिए एससी, एसटी सम्मेलन भी आने वाले दिनों में होंगे। साथ ही सांसदों को भी ड्यूटी पर लगा दिया गया है।
महेंद्र भट्ट ने इन सब मसलों पर दुष्यंत गौतम के साथ चर्चा की। महेंद्र भट्ट ने दावा किया कि केंद्र और राज्य सरकार के काम के आधार पर बीजेपी 2024 में उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर जीत हासिल कर हैट्रिक लगाने में कामयाब रहेगी।
More Stories
बापू की याद में होने वाले कार्यक्रम के लिए पर्यवेक्षकों का ऐलान
पौड़ी पुलिस का सत्यापन अभियान जारी
सीएम धामी ने देहरादून को दी सौगात