प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अचानक सीएम धामी को फोन किया और उनसे बात की। पीएम ने ये फोन बारिश के हालात को लेकर किया। प्रधानमंत्री ने राज्य की स्थिति को लेकर बात की। पीएम ने मुख्यमंत्री से पूछा कि बारिश की वजह से कितनी चुनौतियां बढ़ी हैं। साथ ही केंद्र सरकार की ओर से हर संभव मदद का भरोसा भी प्रधानमंत्री ने दिया। पीएम ने साफ किया कि किसी भी परेशानी से निपटने के लिए केंद्र सरकार पूरी तरह उत्तराखंड के साथ खड़ी है। पीएम से हुई बातचीत को लेकर सीएम धामी ने कहा
आज प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी ने फोन के माध्यम से उत्तराखंड में भारी बारिश के दृष्टिगत प्रदेश की स्थिति के बारे में जानकारी ली।
प्रधानमंत्री जी को प्रदेश में जान-माल व फसलों की क्षति, सड़कों की स्थिति, चार धाम यात्रा तथा कांवड़ यात्रा के संचालन के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
इसके साथ ही उन्हें एसडीआरएफ, पुलिस और प्रशासन द्वारा पूरी तरह से अलर्ट मोड पर रहकर किए जा रहे बचाव कार्यों के बारे में अवगत कराया।
प्रधानमंत्री जी द्वारा केंद्र सरकार की ओर से हरसंभव सहयोग का आश्वासन देने पर समस्त प्रदेशवासियों की ओर से हार्दिक आभार।
More Stories
बीजेपी से मुकाबला करने के लिए उत्तराखंड कांग्रेस ने बनाया नया प्लान
माणा हादसे में जान गंवाने वाले अनिल के परिजनों से मिले कांग्रेस नेता गणेश उपाध्याय सरकार से की आर्थिक सहायता देने की मांग
यशपाल आर्य ने धामी सरकार के किस कदम को बता दिया राज्यहित के खिलाफ