17 December 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

राजा नरेंद्र सिंह को विनम्र श्रद्धांजलि

राजा नरेंद्र सिंह को विनम्र श्रद्धांजलि

लंढ़ोरा रियासत के राजा और पूर्व विधायक नरेंद्र सिंह जी के निधन‌ के बाद श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा हुआ है। आज पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, बीजेपी अध्यक्ष महेंद्र भट्ट समेत कई नेता उनके‌ आवास पहुंचे और अपनी संवेदनाएं व्यक्त की। इसे लेकिर कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने लिखा आदरणीय पापा को श्रद्धांजलि अर्पित करने मा. प्रदेशाध्यक्ष भाजपा महेंद्र भट्ट भाई साहब एवं उत्तराखण्ड के वरिष्ठतम नेता हरीश रावत अपने समर्थकों के साथ रुड़की कैम्प पहुँचे।राजा साहब के सौहार्द व सादगी को स्मरण कर उनकी आँखें नम हो गईं, हमारे साथ के संस्मरण पर उन लोगों ने चुटकी ली, कि आपके सामने तो हमेशा सावधान रहना होता है।

See also  सूचना कर्मचारी संघ ने किया इंडोर गेम्स का आयोजन


यशपाल आर्य ने भी दी श्रद्धांजलि

नेता प्रतिपक्ष आर्य समेत कई और नेता भी श्रद्धांजलि देने‌ पहुंचे। इस‌ पर चैंपियन ने लिखा दोपहर में नेता विरोधी दल श्री यशपाल आर्य, विधायक फुरक़ान, विधायक बहन ममता राकेश पहुँचे!
पूरे दिन सम्मानित क्षेत्रवासियों का आवा गमन रहा और उनके आने से हमें शांति मिली। दरअसल दुख बाँटे जाने से घटता है , और सुख और बढ़ता है।