उत्तराखंड कांग्रेस में एक बार फिर हलचल तेज है, करन माहरा आज अचानक दिल्ली जा रहे हैं। करन का दौरा ऐसे वक्त में हो रहा है जबकि दो दिन पहले ही विधायक मदन बिष्ट ने उत्तराखंड कांग्रेस का प्रभारी बदलने का दावा किया था इसीलिए चर्चाओं का बाजार गर्म है। करन माहरा देवेंद्र यादव के काफी चहेते माने जाते हैं, प्रीतम सिंह कैंप जब देवेंद्र यादव पर हमला करते थे तब करन माहरा खुलकर प्रभारी का बचाव करते थे। ऐसे में देवेंद्र यादव की विदाई की अटकलों के बीच करन माहरा का दिल्ली जाना काफी अहम माना जा रहा है।

More Stories
सीएम ने उत्तरकाशी में किया शीतकालीन महोत्सव में प्रतिभाग
अग्निवीर स्कीम के खिलाफ कांग्रेस की जनजागरण रैली, लालकुआं में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य भी रहे मौजूद
धामी कैबिनेट की बैठक में लिए गए अहम फैसले