इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही एशेज सीरिज में वापसी की है। लगातार 2 टेस्ट मैच हारने के बाद मेजबान टीम ने कंगारूओं को तीसरे टेस्ट में 3 विकेट से मात दी। पहले दिन से ही बेहद रोमांचर रहे तीसरे टेस्ट मैच में चौथे दिन इंग्लैंड ने जीत हासिल की। हैरी ब्रुक के शानदार 75 रन और ऑलराउंडर क्रिस वोक्स की 32 रन की नाबाद पारी की बदौलत करो या मरो वाले मैच में इंग्लैंड अपनी साख बचाने में कामयाब रहा। 251 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम को कंगारूओं ने शुरुआती झटके दिए। इंग्लैंड का पहला विकेट 41 रन पर गिरा। इसके बाद मोइन अली, जो रूट, बेन स्टोक्स और विकेट कीपर बल्लेबाज जॉनी बेरेस्टो भी सस्ते में पवैलियन लौट गए। मगर हैरी ब्रुक ने एक छोर संभाले रखा। जिससे कंगारूओं को काफी मुसीबत का सामना करना पड़ा। मिचेल स्टार्क ने 16 ओवर में 78 रन देकर 5 विकेट चटकाए जबिक कप्तान पैट कमिंस और मिचेल मार्श को 1-1 विकेट मिला। 5 मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 2-1 से आगे है।
More Stories
उधमसिंह नगर की टीम बनी उत्तराखंड प्रीमियर लीग की चैंपियन
विनेश फोगाट को नहीं मिला ओलंपिक मेडल
विनेश फोगाट के मेडल पर आज फैसला