रुद्रप्रयाग में चोपड़ा मोटर मार्ग के निकट एसिपर सड़क से नीचे गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इस सूचना पर चौकी प्रभारी दुर्गाधार तुरन्त मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचने पर ज्ञात हुआ कि सारी पटवारी क्षेत्रांतर्गत स्थित मदोला गांव में सारी स्टोन क्रेशर से डंपर यूके 11 CA 1328 में रोड़ी (कंक्रीट) भरकर मदोला गांव जा रहा थ।
डंपर का चालक सुखदेव सिंह उम्र करीब 41 वर्ष पुत्र शीशपाल सिंह निवासी खाल सरमोला पोखरी जनपद चमोली एवं उसके साथ बैठा अनुसूया लाल उम्र करीब 42 वर्ष पुत्र दिलबर लाल निवासी ग्राम सारी पटवारी वृत्त सारी तहसील रुद्रप्रयाग जिला रुद्रप्रयाग डंपर सहित सड़क का पुस्ता टूट जाने के कारण सड़क से करीब 30 मीटर नीचे चले गये थे।मौके पर स्थानीय जनता के व्यक्तियों द्वारा घायल सुखदेव सिंह जिसको सिर एवं चेहरे पर चोटें आई हैं, बोलचाल व जवाब देने की स्थिति में है, सहित अनुसूया लाल को भी सुरक्षित सड़क तक लाया गया। दोनों व्यक्तियों को 108 एंबुलेंस की मदद से जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग उपचार हेतु भिजवाया गया है।
More Stories
डीएम ने की जल जीवन मिशन की समीक्षा
सीएम धामी ने हॉकी और कुश्ती प्रतियोगिता का किया उद्घाटन
सीएम ने एथलीट को दिए मेडल बढ़ाया हौसला