8 November 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

आईसीएफआरई की 31वीं वार्षिक बैठक

आईसीएफआरई की 31वीं वार्षिक बैठक

भारतीय वानिकी अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद (आईसीएफआरई) की 31वीं वार्षिक आम बैठक आज आई.सी.एफ.आर.ई.- वन अनुसंधान संस्थान, देहरादून में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय मंत्री, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन तथा आईसीएफआरई सोसायटी के अध्यक्ष भूपेंद्र यादव ने की। केंद्रीय मंत्री यादव का स्वागत  कंचन देवी, महानिदेशक, आईसीएफआरई एवं आईसीएफआरई सोसायटी की सदस्य सचिव द्वारा किया गया। बैठक के दौरान वर्ष 2023–24 की आई.सी.एफ.आर.ई. की वार्षिक रिपोर्ट एवं वार्षिक लेखा परीक्षित विवरण प्रस्तुत किए गए। आईसीएफआरई की वार्षिक रिपोर्ट 2023–24 एवं वार्षिक लेखा परीक्षित

विवरण 2023–24 पर चर्चा की गई और सोसायटी द्वारा सर्वसम्मति से अनुमोदित किया गया, ताकि इन्हें संसद के दोनों सदनों में पटल पर रखा जा सके। केंद्रीय मंत्री ने आईसीएफआरई के कार्य की सराहना की और आईसीएफआरई की तकनीकों तथा शोध निष्कर्षों को अंतिम उपयोगकर्ताओं तक पहुंचाने की सलाह दी। इस अवसर पर मृदा स्वास्थ्य कार्ड पर आधारित वेब पोर्टल का शुभारंभ किया गया तथा चार प्रकाशनों का विमोचन भी किया गया। जिनमें कैसुरीना से कमाई: उच्च उपज देने वाली किस्में और नई खेती तकनीकें। आई.सी.एफ.आर.ई. 2025–30 की विस्तार रणनीति, कम ज्ञात वनीय पौधों का संकलन: अंतर्दृष्टि और अवसर तथा भारत की प्रमुख वृक्ष प्रजातियों के लिए प्रजनन योजनाएं शामिल हैं।

See also  सीएम धामी ने शहीद राज्य आंदोलनकारियों को दी श्रद्धांजलि