6 October 2024

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

सरकार गिराने के लिए 500 करोड़ की सुपारी?

सरकार गिराने के लिए 500 करोड़ की सुपारी?

खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार ने विधानसभा के अंदर सनसनी खेज दावा किया। उमेश कुमार ने आरोप लगाया कि धामी सरकार गिराने के लिए 500 करोड़ रुपये खर्च करने की तैयारी हो रही है। विधायक के मुताबिक गुप्ता बंधु इसकी प्लानिंग कर रहे हैं।

एक बार फिर साहनी बिल्डर सुसाइड मामले के आरोपी गुप्ता बधुओं को लेकर सदन में सवाल उठाया। निर्दलीय विधायक उमेश कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर उत्तराखंड पुलिस ने वह काम करके दिखाया है जो देश के कई राज्य नहीं कर पाए। गुप्ता बांधों की गिरफ्तारी इस बात का प्रमाण है कि उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में सरकार बेहतर काम कर रही है और कानून व्यवस्था लचर नहीं है। इसके साथ ही निर्दलीय विधायक ने कहा कि अभी भी कुछ और क्षेत्र रहते हैं जहां पर व्यवस्था को सुदृढ़ करना जरूरी है।

See also  देहरादून में गैंगरेप को लेकर प्रतिमा सिंह का धामी सरकार पर हमला