खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार ने विधानसभा के अंदर सनसनी खेज दावा किया। उमेश कुमार ने आरोप लगाया कि धामी सरकार गिराने के लिए 500 करोड़ रुपये खर्च करने की तैयारी हो रही है। विधायक के मुताबिक गुप्ता बंधु इसकी प्लानिंग कर रहे हैं।
एक बार फिर साहनी बिल्डर सुसाइड मामले के आरोपी गुप्ता बधुओं को लेकर सदन में सवाल उठाया। निर्दलीय विधायक उमेश कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर उत्तराखंड पुलिस ने वह काम करके दिखाया है जो देश के कई राज्य नहीं कर पाए। गुप्ता बांधों की गिरफ्तारी इस बात का प्रमाण है कि उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में सरकार बेहतर काम कर रही है और कानून व्यवस्था लचर नहीं है। इसके साथ ही निर्दलीय विधायक ने कहा कि अभी भी कुछ और क्षेत्र रहते हैं जहां पर व्यवस्था को सुदृढ़ करना जरूरी है।
More Stories
डीएम देहरादून से मिले प्रीतम सिंह और कांग्रेस नेता लच्छीवाला टोल प्लाजा शिफ्ट करने की मांग
कुमाऊं मंडल विकास निगम दे रहा रिवर राफ्टिंग की ट्रेनिंग
ज्योतिर्मठ में डीएम का तहसील दिवस सुनीं लोगों की समस्याएं