8 December 2024

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

राज प्लाजा शॉपकीपर एसोसिएशन की अपील

राज प्लाजा शॉपकीपर एसोसिएशन की अपील

देहरादून में राज प्लाजा शॉपकीपर वेलफेयर एसोसिएशन ने शासन, प्रशासन से सहयोग की अपील की है। साथ ही सभी तथ्यों को परखने की मांग भी की है। दरअसल किसी शिकायत के बाद राज प्लाजा के दुकानदारों को एमडीडीए की ओर से नोटिस भेजा गया था जिसे लेकर एसोसिएशन ने अपना पक्ष रखा है।

राज प्लाजा कॉम्प्लेक्स 27-28 साल से वजूद में आया और व्यापारिक प्रतिष्ठा के रूप में बहुत से दुकानदार अपना छोटा-छोटा व्यापार कर आमजन को आवश्यक वस्तुएं मुहैया करा कर अपने परिवारों का पालन पोषण कर रहे हैं तथा राज्य सरकार को राजस्व और युवाओं को रोजगार प्रदान करने का कार्य कर रहे हैं।

पूर्व में राजप्लाजा परिसर को समय समय पर एमडीडीए ने केवल पार्किंग की व्यवस्था तथा साफ सफाई की व्यवस्था को लेकर ही आपत्ति जताई गई जिसको समय-समय पर हमारे दुकानदार एसोसिशन द्वारा उसको निस्तारण कर दिया गया।

जून में की गई शिकायत के बाद क्या हुआ?

इसी बीच अब किसी अमुक व्यक्ति की शिकायत पर 28/06/2022 में एमडीए द्वारा हमें नोटिस दिया गया जिसमें कहा गया की राज प्लाजा के ग्राउंड फ्लोर स्थल पर बेसमेंट पार्किंग के स्वीकृत मानचित्र में दर्शाए गये “स्टोर के स्थान पर दुकानों का अवैध निर्माण” किया गया है, जिसे लेकर दुकानदार भाइयों से स्पष्टीकरण मांगा गया और जिसे हमने संतोष जनक उत्तर एमडीडीए द्वारा दिए गए तय समय अनुसार प्रेषित कर दिया गया। 25 जुलाई 2024 को पुनः एक नोटिस दिया जाता है जिसकी फिर पुनः तारीख 14 अगस्त की दी जाती है। जिसमें कहा जाता है लोअर ग्राउंड फ्लोर पर स्टोर/दुकान अवैध निर्माण है जिसके कारण पार्किंग की समस्या उत्पन्न हो रही है। जबकि हकीकत यह है परिसर में द्वितीय फ्लोर की ग्राहकों का आवागमन ना के बराबर है, मुख्य कारोबार केवल ग्राउंड तथा प्रथम तल पर ही संचालित किया जाता है। ऊपर की बहुत सी दुकानें खाली है यह केवल ऑफिस के उपयोग में लाई जा रही है इसी प्रकार लोअर ग्राउंड पर व्यापार ना के बराबर है, लोअर ग्राउंड फ्लोर पर केवल छोटे व्यापारी ही है जो अपना व्यवसाय कर रहे हैं और उन के द्वारा स्टोर/दुकान का प्रयोग अपने भंडारण तथा अपने व्यावसायिक ऑफिस बैठक के लिए किया जा रहा है।

See also  वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने का मौका

एसोसिएशन का कहना है कि सभी दुकानदार वर्षों से राज्य एवं केंद्र सरकार को टैक्स के रूप में योगदान देने का काम कर रहे हैं, हमारी इन छोटी-छोटी दुकानों से अनेकों लोगों का परिवारों का भरण पोषण जुड़ा हुआ है और हम लोग प्रदेश के बहुत से युवाओं को रोजगार देने का काम कर रहे हैं, यदि हमसे कोई अव्यवस्था हो गयी हो उसके लिए हम सभी शासन एवं प्रशासन से क्षमा के प्रार्थी हैं, लेकिन हमारा व्यवसाय और रोजी-रोटी पर किसी रूप में आंच ना आने की नैतिक जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की है।

मंत्री, विधायक को भी मामले की जानकारी

राज प्लाजा कॉम्प्लेक्स की समस्या और लगातार मिल रहे नोटिस को लेकर पिछले दिनों वेलफेयर एसोसिएशन ने राजपुर विधायक  खजान दास जी से अपनी पीड़ा के बारे में जिक्र किया और विस्तार से जमीन स्थिति से अवगत कराया इसके साथ ही हमने शहरी विकास मंत्री  प्रेमचंद अअग्रवाल से मुलाकात कर उन्हें भी अपनी परेशानियों और लगातार उत्पन्न हो रही समस्याओं से अवगत कराया हम धन्यवाद करते हैं प्रेमचंद अग्रवाल का जिन्होंने तुरंत एमडीडीए के संबंधित अधिकारी से टेलीफोन से चर्चा कर राज प्लाजा कंपलेक्स की समस्या का निस्तारण करने के निर्देश देते हुए कहा कि की राज प्लाजा कंपलेक्स के दुकानदारों की समस्या का जल्द से जल्द निस्तारण करें। साथ ही राजपुर विधायक खजान दास ने स्वयं 13 अगस्त को एमडीडीए के अधिकारियों के साथ राज प्लाजा परिसर में पहुंचकर मौका मुआयना कर स्थाई समाधान का भरोसा दिया।

See also  करन माहरा की डीजीपी को चिट्ठी पत्रकारों से विवाद मामले में पुलिस पर गंभीर आरोप

शॉपकीपर वेलफेयर एसोसिएशनने कहा कि हम सभी उत्तराखंड के निवासी हैं, देश और राज्य के कानून का सम्मान करने वाले नागरिक हैं ,हम भी समझते हैं कि किसी रूप में कानून का उल्लंघन नहीं होना चाहिए और ना ही हमारे किसी दुकानदार भाई की वजह से आमजन अथवा ग्राहक को कोई परेशानी हो। अतः शासन, प्रशासन से निवेदन है कि हम दुकानदार भाइयों की प्रार्थना को स्वीकार करें और दुर्भावनावश अमुक शिकायतकर्ता की शिकायत को तत्काल आपसे निरस्त करें। हम सभी शासन एवं प्रशासन को पूर्ण रूप से आश्वस्त करते हैं कि व्यापार के सुलभ संचालन में पूर्ण सहयोग देंगे।