31 July 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा आयुष अस्पताल

भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा आयुष अस्पताल

उत्तराखंड कांग्रेस प्रवक्ता शांति प्रसाद भट्ट ने सरकार पर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है । शांति प्रसाद भट्ट ने कहा कि सरकार भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस का दावा करती है लेकिन ज़मीन पर कुछ भी नहीं दिख रहा। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि सरकारी महकमों में भ्रष्टाचार की भरमार है सरकार सोई हुई है। शांति प्रसाद भट्ट ने बताया कि टिहरी गढ़वाल की तहसील/ब्लॉक जाखणीधार के स्थान खंडोगी(जेलम) मे विगत 6वर्षों से एक 50बैड के आयुष अस्पताल का भवन निर्माणधीन है, किंतु हैरत की बात ये है, कि इस अस्पताल की भुमि का अता पता नहीं है, इतने लंबे समय से मात्र एक सीसी दीवार आधी अधूरी , निर्माणाधीन है,सरकारी धन के दुरुपयोग का ये सजीव उदाहरण है, इस आयुष अस्पताल का ना तो अभी तक निर्माण हुआ और ना ही कोई सुरक्षा दीवार पूरी बनी, उल्टा सरकार ने पुनः 50 बैड के आयुष अस्पताल के लिए अन्य स्थान टिहरी झील के निकट भुमि चयन का प्रस्ताव मांग लिया है

See also  उत्तराखंड के 8 लाख से ज्यादा किसानों को मिलेगी किसान सम्मान निधि, 2 अगस्त को पीएम जारी करेंगे 20वीं किश्त

शांति प्रसाद भट्ट के सवाल

🔹 इतने लंबे समय तक किसी जिमेदार अधिकारी ने संज्ञान क्यों नहीं लिया?

🔹जिन काश्तकारों की भुमि पर यह आधा अधूरा निर्माण हुआ उन्हे क्षतिपूर्ति/लारा एक्ट के अनुरूप प्रतिकर राशि दी क्यों नहीं दी गई ?

🔹6 वर्षों के लंबे इंतजार के बाद अब क्या मजबूरी बनी कि यह स्थान निरस्त कर दूसरे स्थान का चयन किया जा रहा है?

🔹जीरो टॉलरेंट की डींगे हाकने वाली मोदी और धामी की डबल इंजन सरकार में क्या ये भ्रष्टाचार का नायाब उदाहरण नहीं है?

🔹 क्या किसी की जिमेदारी तय होगी?

🔹 क्यों चुप हैं निर्वाचित जनप्रतिनिधि सासंद, विधायक,पूर्व विधायक, मंत्री, अध्यक्ष जिला पंचायत, सद्स्य जिला पंचायत, प्रमुख, पंच प्रधान?