6 October 2024

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

सीएम से मिले बैडमिंटन ओलंपियन लक्ष्य सेन

सीएम से मिले बैडमिंटन ओलंपियन लक्ष्य सेन

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से आज शासकीय आवास पर बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने भेंट की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने उन्हें पेरिस ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

लक्ष्य सेन ने पेरिस ओलंपिक पुरुष सिंगल्स बैडमिंटन में कांस्य पदक मैच तक पहुंचे थे। मुख्यमंत्री ने लक्ष्य सेन को उनकी आगामी प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आगामी खेलों में पूरे समर्पण से अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करें। राज्य सरकार और प्रदेश की जनता आपके साथ है।

इस अवसर पर लक्ष्य सेन की माताजी निर्मला सेन, पिताजी के.डी सेन तथा उत्तराखण्ड बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव बी.एस मनकोटी उपस्थित रहे।

See also  देवभूमि ठेकेदार कल्याण समिति से गढ़वाल कमिश्नर की बैठक