23 March 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

पुण्यतिथि पर याद आए भारत रत्न अटल

पुण्यतिथि पर याद आए भारत रत्न अटल

भारत रत्न पूर्व पीएम स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई को उनकी छठी पुण्य तिथि पर उत्तराखंड बीजेपी ने गोष्ठी आयोजित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने कहा, अटल सरकार की नीतियों और उनके बताए रास्ते पर मोदी सरकार लगातार आगे बढ़ रही है । साथ ही राज्य निर्माण में वाजपेई जी के अटल योगदान और उनके व्यक्तित्व कृतित्व को समर्पित स्मारक का निर्माण मुख्यमंत्री से वार्ता कर शीघ्र कराने का आश्वासन भी दिया।

पार्टी मुख्यालय में आयोजित विचार गोष्ठी में पार्टी पदाधिकारियों एवं वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने अपने संस्थापक एवं वैचारिक प्रतिष्ठान स्वर्गीय अटल जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की । इस अवसर पर सभी वक्ताओं ने उनके जीवनवृत और विचारों को याद करते हुए, उनके दिखाए रास्ते पर देश निर्माण का आह्वाहन किया । इस मौके पर अपने संबोधन में प्रदेश अध्यक्ष श्री भट्ट ने कहा, उनका समूचा जीवन प्रत्येक पार्टी कार्यकर्ता के लिए समाज में अपनी भूमिका निर्वहन में आत्मसार करता है । भाजपा का संगठन ही नही मोदी जी के नेतृत्व वाली हमारी एनडीए सरकार भी, उनके दिखाए रास्ते और सिद्धांतों पर काम कर रही है। चाहे आधारभूत ढांचे का निर्माण हो, स्वास्थ्य हो, विदेश नीति हो, चाहे विदेश नीति की बात हो, चाहे आम आदमी की कल्याण योजनाओं की बात हो, प्रत्येक क्षेत्र में अटल सरकार की नीतियों की छाप दिखाई देती है।

See also  कर्मचारियों के आंदोलन के 260 दिन पूरे

उन्होंने उत्तराखंड निर्माण में उनके योगदान को अमूल्य बताते हुए कहा, अटल जी ने सरकार जाने की कीमत पर भी राज्य का निर्माण करवाया है। उन्होंने याद दिलाते हुए कहा, अल्पमत की सरकार और सहयोगी दलों के नए राज्य बनाने के खिलाफ होने के बावजूद उन्होंने देवभूमि की किस्मत खोलने वाला निर्णय लिया। चर्चा के दौरान सामने आए, राज्य में अटल जी का स्मारक निर्माण करने के विषय का उन्होंने समर्थन किया। साथ ही कहा, हम सभी चाहते हैं कि राज्य निर्माण में अटल जी के स्वर्णिम योगदान, राज्य विकास को लेकर उनकी सरकार के कामों और उनसे जुड़ी यादों को संजोने वाले भव्य स्मारक का निर्माण किया जाए। इस संबंध में उन्होंने भरोसा दिलाया कि यथाशीघ्र इस संबंध में मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी एवं नगर निगम से चर्चा करेंगे । ताकि अटल के व्यक्तित्व, कृतित्व और राज्य निर्माण एवं विकास में उनका योगदान इस स्मारक के माध्यम से भविष्य की पीढ़ी को रास्ता दिखाने का काम करे।

See also  सीएम धामी ने अल्मोड़ा में किया बहुउद्देशीय शिविर का शुभारंभ

गोष्ठी में अपने विचार रखते हुए राज्यसभा सांसद एवं राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष नरेश बंसल ने कहा, उनका योगदान राष्ट्र निर्माण से लेकर आज निर्माण तक अतुलनीय रहा है । विगत 10 वर्षों से मोदी सरकार भी अटल जी की गुड गवर्नेंस की नीति पर ही चल रही है । उन्होंने देश की विकास के सूचकांक पर जहां छोड़ा था आज वहीं से आगे एनडीए सरकार देश को बढ़ा रही है । साथ ही उन्होंने कहा, अटल को सबसे अच्छी श्रद्धांजलि होगी कि पार्टी के विस्तार में आए नए लोगों को सहयोग और पार्टी की रीति नीति की जानकारी साझा करें ।

See also  पंचायत चुनाव की वोटर लिस्ट को लेकर कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग को भेजा ज्ञापन कर दी बड़ी डिमांड

इस दौरान धर्मपुर विधायक विनोद चमोली ने कहा, अटल जी व्यवहार में सरल लेकिन किसी भी परिस्थितियों में अपनी बात को रखने के लिए जाने जाते थे । देहरादून में उनकी एक सभा का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, तमाम विपरीत परिस्थिति और हंगामे के बावजूद उन्होंने विस्तार से अपनी बात लोगों को समझाई । राज्य का निर्माण तो उन्होंने सरकार गिराने की धमकी के विरुद्ध जाकर किया।