8 December 2024

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

बीजेपी ने उतारे उम्मीदवार कांग्रेस का वार

बीजेपी ने उतारे उम्मीदवार कांग्रेस का वार

विधानसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी के उम्मीदवार घोषित होने के बाद सियासत गर्म है। कांग्रेस ने बीजेपी की रणनीति पर सवाल उठाए हैं और आयातित नेताओं के भरोसे चुनाव लड़ने का आरोप लगाया है।उत्तराखंड कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. प्रतिमा सिंह ने कहा कइ मंगलौर और बदरीनाथ सीट पर बीजेपी ने जो उम्मीदवार उतारे है उससे स्पष्ट है कि बीजेपी को आप अपने प्रदेश के नेताओं पर भरोसा नहीं है, मंगलौर से एक पैराशूट प्रत्याशी खड़ा करने का कार्य किया है वहीं बदरीनाथ से राजेंद्र भंडारी मैदान में हैं जो की कांग्रेस के नेता थे भाजपा में अभी शामिल हुए थे। प्रतिमा सिंह ने कहा कि बीजेपी के प्रत्याशी चयन से उनकी निराशा साफ दिख रही है, दूसरे हाथ कांग्रेस की जीत निश्चित है, मंगलौर से क़ाज़ी निजामुद्दीन जो पहले भी विधायक रहे हैं जनता के बीच काफी सक्रियता से रहते हैं और जनहित के कार्यों में सदैव लगे रहते हैं, वही बदरीनाथ से भंडारी का हारना तय है क्यूंकि उन्हें जनता ने कांग्रेस के नाम पर जिताया था, जो वोट भंडारी को मिले थे वो उनके नहीं थे वो वोट कांग्रेस के थे। भाजपा की ये हालत है कि प्रदेश हो या देश वो सिर्फ आयात किए हुए नेताओं से अपनी सरकारें चला रहे हैं, उत्तराखंड में भी जितने भी मंत्री हैं उसमें से अधिकतर कांग्रेस के ही नेता शामिल है। कांग्रेस मुक्त भारत करते करते आज कांग्रेस युक्त भाजपा हो गई है।

See also  नियमितीकरण की मांग के लिए 155 दिन से पर्यावरण संरक्षण वाला आंदोलन