विधानसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी के उम्मीदवार घोषित होने के बाद सियासत गर्म है। कांग्रेस ने बीजेपी की रणनीति पर सवाल उठाए हैं और आयातित नेताओं के भरोसे चुनाव लड़ने का आरोप लगाया है।उत्तराखंड कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. प्रतिमा सिंह ने कहा कइ मंगलौर और बदरीनाथ सीट पर बीजेपी ने जो उम्मीदवार उतारे है उससे स्पष्ट है कि बीजेपी को आप अपने प्रदेश के नेताओं पर भरोसा नहीं है, मंगलौर से एक पैराशूट प्रत्याशी खड़ा करने का कार्य किया है वहीं बदरीनाथ से राजेंद्र भंडारी मैदान में हैं जो की कांग्रेस के नेता थे भाजपा में अभी शामिल हुए थे। प्रतिमा सिंह ने कहा कि बीजेपी के प्रत्याशी चयन से उनकी निराशा साफ दिख रही है, दूसरे हाथ कांग्रेस की जीत निश्चित है, मंगलौर से क़ाज़ी निजामुद्दीन जो पहले भी विधायक रहे हैं जनता के बीच काफी सक्रियता से रहते हैं और जनहित के कार्यों में सदैव लगे रहते हैं, वही बदरीनाथ से भंडारी का हारना तय है क्यूंकि उन्हें जनता ने कांग्रेस के नाम पर जिताया था, जो वोट भंडारी को मिले थे वो उनके नहीं थे वो वोट कांग्रेस के थे। भाजपा की ये हालत है कि प्रदेश हो या देश वो सिर्फ आयात किए हुए नेताओं से अपनी सरकारें चला रहे हैं, उत्तराखंड में भी जितने भी मंत्री हैं उसमें से अधिकतर कांग्रेस के ही नेता शामिल है। कांग्रेस मुक्त भारत करते करते आज कांग्रेस युक्त भाजपा हो गई है।
More Stories
सांसद अनिल बलूनी ने चमोली में विकास कार्यों को लेकर दिए निर्देश
वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने का मौका
आज से शीतकालीन यात्रा की शुरुआत होगी